सपने देखें और उन्हें पूरा करने का प्रयास करें – सुशील दोषी

  
Last Updated:  June 3, 2022 " 07:51 pm"

लहरी की कार्टूनशाला का तीसरा दिन…

इंदौर : इंदौर प्रेस क्लब में चल रही पांच दिवसीय लहरी की कार्टूनशाला का शुक्रवार को तीसरा दिन था। मीडिया के साथियों के बच्चे कार्तुनशाला में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। शुक्रवार को अतिथि के रूप में प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय कमेन्ट्रेटर सुशील दोशी प्रतिभागी बच्चों से रूबरू हुए।

सपने देखें और उन्हें पूरा करने का प्रयास करें।

उन्होंने बच्चों से बात करते हुए कहा कि बचपन ऐसी उम्र होती है, जिसमें आप पूर्ण आनंद उठा सकते हैं। इस उम्र में सपने देखना आम बात होती है, लेकिन इन सपनों को पूरा करना एक खास बात होती है। सपने देखें और उन्हें पूरा करने की भरपूर कोशिश भी करें।

जिस स्टेडियम में मैच देखने के लिए धक्के खाए, वहीं कमेंट्री का मिला पहला मौका।

उन्होंने कहा कि मेरा बचपन भी गरीबी में ही गुजरा है। इतवारिया बाजार में किराए के मकान में हम रहते थे। क्रिकेट का शौक मुझे पहले से ही था।एक बार मुंबई में हो रहे अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट को देखने के लिए जिद पकड़ ली कि मुझे मैच देखने जाना है। इसके लिए पिताजी जैसे-तैसे मुझे मुंबई ले गए। 4 दिन तक स्टेडियम के आसपास भटकते रहे, लेकिन स्टेडियम में जा नहीं सके। यह देखकर एक पुलिस वाले ने मुझे अंदर जाने के लिए मदद की। पहली बार मैंने वहां देश के खिलाडिय़ों के साथ विदेशी खिलाडिय़ों को भी देखा। उसी दौरान मेरी नजर मैदान के कॉमेंट्री बॉक्स पर पड़ी। तब देश के ख्यात कॉमेन्ट्रेटर विजय मर्चेंट हुआ करते थे, तभी से मैंने सपना देखा कि मैं भी एक अच्छा कॉमेन्ट्रेटर बनुंगा। इसके लिए मैंने भरपूर मेहनत की। मेरा सपना पूरा हुआ 1972 में,जब उसी ब्रेब्रोन स्टेडियम में मुझे पहली बार टेस्ट मैच की कॉमेंट्री का मौका मिला, जहां मैंने पहली बार धक्के खाते हुए मैच देखा था। मेरी कॉमेंट्री को अंग्रेजी कॉमेन्ट्रेटर भी पसंद करने लगे। कई बड़े खिलाड़ी तो मुझसे कॉमेंट्री सीखने के लिए आग्रह करने लगे। वैसे तो मैं पढ़ाई में फिसड्डी विद्यार्थी था, लेकिन अपनी काबिलियत के बल पर अंतरराष्ट्रीय कॉमेन्ट्रेटर बन सका।

अपने जीवन का लक्ष्य तय करें।

उन्होंने आगे कहा कि आप लोग तो ब्रिलियंट हैं। इसीलिए खूब मेहनत करें। श्री दोशी ने विराट कोहली के जीवन की घटना के बारे में भी बच्चों को जानकारी दी। कैसे विराट कोहली जब मैच खेलने जा रहे थे, उनके पिताजी का देहांत हो गया था और उन्होंने फिर भी हिम्मत करके मैच खेला और जीत हासिल करवाई थी। अपने जीवन का एक लक्ष्य अवश्य बनाकर रखें। माता-पिता को कभी ना भूले, क्योंकि वही आपकी कामयाबी पर सबसे ज्यादा खुश होते हैं। कभी किसी से भी अपनी तुलना न करें। हर व्यक्ति प्रतिभाशाली होता है। काम दिल से करें। आलोचना से दुखी ना हों। यहां आकर लगा कि मेरा बचपन फिर से लौट आया है। इस अवसर पर श्री दोषी ने लाइव कमेंट्री का टेलीकास्ट भी किया।

कार्टून विधा में बना सकते हैं करियर।

कार्टूनशाला में प्रशिक्षण दे रहे लहरी ने बच्चों को एक ही सीख दी कि वे मेहनत के साथ काम करेें। किसी भी कला को सीखने के लिए हमेशा तैयार रहें, क्योंकि देश में कार्टून बनाने वाले बहुत कम है। आप अपना कैरियर इसमें बना सकते हैं।

अतिथि परिचय प्रेस क्लब अध्यक्ष अरविंद तिवारी ने कराया। उन्होंने बताया की सुशील दोशी की कॉमेंट्री को विदेशी खिलाड़ी भी पंसद करते हैं। देश-विदेश में हिंदी कॉमेंट्री करने वाले वे एकमात्र शख्सियत हैं।

इस मौके पर श्री दोशी ने एक अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धा में दौडऩे के लिए दक्षिण अफ्रीका जा रहे इंदौर के धावक कार्तिक जोशी का सम्मान भी किया। इस अवसर पर प्रेस क्लब महसचिव हेमंत शर्मा, उपाध्यक्ष प्रदीप जोशी और कार्टूनिस्ट इरशाद कप्तान सहित कई पत्रकार और मीडिया के साथी भी उपस्थित थे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *