इंदौर : भाजपा के शहर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने मप्र सरकार के नए वित्तीय वर्ष के बजट को सपनों और उम्मीदों को पूरा कर विकास की रोशनी फैलाने वाला बजट बताया है। एक भी नया टैक्स लगाए बिना सामाजिक, आर्थिक, औद्योगिक और आध्यात्मिक विकास को गति देने वाले बजट के लिए मिश्रा ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा का आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि ये बजट मध्यप्रदेश के सपनों को साकार करने वाला है। ये बजट उद्योग और व्यापार जगत की उम्मीदों पर खरा उतरने वाला बजट है, विकास के उजाले को फैलाने वाला बजट है, लाडली बहनों को भरोसा और नौजवानों रोजगार देने वाला बजट है, ये बजट इंवेस्टर समिट में आए निवेश को धरातल पर उतारने वाला बजट है।
मिश्रा ने कृष्ण पाथेय और राम वन गमन पथ अंचल योजना की भूरी भूरी प्रशंसा की और कहा कि इन दोनों योजनाओं से आध्यामिक वातावरण बनेगा और पर्यटन में भी कई गुना वृद्धि होगी। उन्होंने हर जिले में गीता भवन बनाने की योजना का भी स्वागत किया।
बजट में इंदौर व भोपाल में मेट्रो तथा गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीजों के कैशलैस इलाज के लिए शुरू की गई CM केयर योजना के लिए भी मुख्यमंत्री और वित्तमंत्री को साधुवाद दिया।