आजादी की रेलगाड़ी को सांसद और स्वतंत्रता सेनानियों ने दिखाई हरी झंडी

  
Last Updated:  July 23, 2022 " 07:00 pm"

इंदौर : आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्‍य में संपूर्ण भारत में मनाए जा रहे ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के चलते भारतीय रेलवे द्वारा आईकॉनिक सप्‍ताह ‘आजादी की रेलगाड़ी एवं स्‍टेशन‘ मनाया जा रहा है।
इसके तहत इंदौर रेलवे स्टेशन से शांति एक्सप्रेस को शुक्रवार रात स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार के सदस्यों द्वारा सांसद इंदौर शंकर लालवानी की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
बता दें कि आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत भारतीय रेल द्वारा 18 से 23 जुलाई, 2022 तक आजादी की रेलगाड़ी और स्टेशन समारोह का आयोजन किया जा रहा है। समारोह के दौरान 75 चिन्हित स्टेशनों व 27 रेलगाड़ियों की स्वतंत्रता संग्राम में महत्व को दिखाया गया है। इसके तहत रतलाम मंडल के इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 19310 इंदौर- गांधीनगर कैपिटल शांति एक्सप्रेस का चयन किया गया।

इंदौर गांधीनगर कैपिटल शांति एक्सप्रेस को रेल मंत्रालय द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार सुसज्जित कर शुक्रवार 22 जुलाई, 2022 को इंदौर स्टेशन से स्थानीय स्वतंत्रता सेनानियों व उनके परिवार के सदस्यों द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
ट्रेन को हरी झंडी दिखाने वाले स्वतंत्रता सेनानियों में माधव आनंद गर्दे, दत्‍तात्रेय कापसे, निलकंठ एवं रखबचंद बावेल व उनके परिवार से कुल आठ लोग शामिल हुए। सभी सेनानियों का रतलाम मंडल द्वारा हार एवं पुष्‍पगुच्‍छ से स्‍वागत किया गया।
कार्यक्रम में अपर मंडल रेल प्रबंधक अशफाक अहमद सहित मंडल के अन्‍य अधिकारी, स्‍थानीय जनप्रतिनिधिगण, क्षेत्रीय/मंडल रेल उपभोक्‍ता सलाहकार समिति के सदस्‍य, स्‍टेशन सलाहकार समिति के सदस्‍य सहित अन्‍य गणमान्‍य लोग उपस्थित रहे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *