‘सबसे नीट अपनी बीट’ स्पर्धा के तहत उत्कृष्ट सफाई मित्रों का महापौर ने किया सम्मान

  
Last Updated:  January 23, 2025 " 10:26 pm"

₹1500 के वाउचर प्रत्येक सम्मानित सफाई मित्रों को उपहार स्वरूप दिए।

इंदौर ने जो करके दिखाया है उसे देखने दुनिया भर के लोग आ रहे है इंदौर।

इंदौर : इंदौर को देश में स्वच्छता का सिरमौर बनाने वाले सफाई मित्रो के लिये ‘सबसे नीट अपनी बीट’ प्रतियोगिता के तहत महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने नेहरू पार्क परिसर में माह दिसंबर 2024 में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले 100 सफाई मित्रो को प्रशस्ति पत्र के साथ ही 1500 रूपये के गिफट वाउचर देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर आयुक्त शिवम वर्मा, स्वास्थ्य प्रभारी अश्विनी शुक्ल, अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.अखिलेश उपाध्याय, स्वच्छ भारत मिशन की श्रद्धा तोमर, अमित दुबे, बडी संख्या में सफाई मित्र, एनजीओ प्रमुख व अन्य उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरूआत मे महापौर भार्गव द्वारा सफाई मित्रों का फूलों की पंखुडी बरसाकर कर स्वागत किया गया, इसके बाद इंदौरी आर्टिस्ट द्वारा स्वच्छता थीम पर प्रस्तुति दी गई।

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने ‘ सबसे नीट अपनी बीट’ प्रतियोगिता में चयनित सफाई मित्रो के पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में कहा कि इंदौर स्वच्छता में सिरमौर है। सभी की मेहनत से इंदौर इस मुकाम पर है। सफाई मित्रों के परिश्रम से इंदौर आज शिखर पर है। इंदौर ने जो करके दिखाया है, उसे देखने दुनिया भर के लोग आ रहे है।महापौर भार्गव ने कहा कि हमारे सफाई मित्र प्रातःकाल उठकर सर्वप्रथम अपने घर का काम करने अपनी बीट पर सफाई कार्य पुरी ईमानदारी से करते हैं। आप सभी अपनी-अपनी बीट के सिपाही हैं।महापौर ने सफाईकर्मियों से आह्वान किया कि वे प्रण करे कि जिस प्रकार से हम स्वच्छता में सात बार नंबर वन रहे हैं, उसी प्रकार आठवी बार भी स्वच्छता में देश में नंबर वन रहें।

स्वास्थ्य प्रभारी अश्विनी शुक्ल ने बताया कि नगर निगम इंदौर द्वारा महापौर भार्गव के निर्देशन में लगातार स्वच्छता के क्षेत्र में नवाचार किया जा रहा है, इसी क्रम में नगर निगम इंदौर द्वारा स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत सबसे नीट अपनी बीट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें नागरिकों के फीडबैक के आधार पर सफाई मित्रो के कार्यो का मूल्यांकन किया गया। इसी के आधार पर सफाई मित्रों को प्रति माह सम्मानित किया जा रहा है, इस प्रतियोगिता से नागरिको में स्वच्छता के प्रति जागरूकता के साथ सफाई मित्रो के कार्यो की मॉनिटरिंग भी हो रही है। श्रेष्ठ सफाई मित्रों को सम्मानित भी किया जा रहा है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *