समर्थकों ने ताई के घर जाकर किया मनाने का असफल प्रयास

  
Last Updated:  April 6, 2019 " 12:53 pm"

इंदौर: अहिल्या नगरी करें पुकार, अहिल्या आदर्श फिर एक बार। इंदौर करें पुकार, ताईजी फिर एक बार। ये वो नारे हैं जो शनिवार सुबह लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन के घर के बाहर गूंज रहे थे। इंदौर के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के ताई समर्थक उन्हें मनाने के लिए पहुंचे थे। उन्होंने नारेबाजी के साथ सुमित्रा महाजन को फिर से टिकट दिए जाने की मांग की वहीं श्रीमती महाजन से भी आग्रह किया कि वे अपने चुनाव नहीं लड़ने के फैसले पर पुनर्विचार करें। ताई समर्थकों के अलावा महाराष्ट्रीयन समाज के लोग भी पार्षद सुधीर देडगे की अगुवाई में सुमित्रा ताई से मिले और उनसे अनुरोध किया कि वे ही इंदौर से चुनाव लड़ें। चुनाव नहीं लड़ने का जो निर्णय उन्होंने किया है उसे वे वापस लें। बीजेपी नेता मधु वर्मा, रवि रावलिया, सांवेर जनपद अध्यक्ष भगवान सिंह परमार, निगम सभापति अजय सिंह नरुका, अशोक डागा, राम मूंदड़ा, महिला मोर्चे की पदाधिकारी पार्षद विनीता धर्म, दीपिका नाचण, कई अन्य नेता व कार्यकर्ता भी ताई को मनाने उनके घर पहुंचे। उन्होंने ताई से जोर देकर कहा कि वे अपने फैसले पर दुबारा विचार करें। इंदौर के लोगों की भी यही इच्छा है कि ताई ही संसद में उनका प्रतिनिधित्व करें।
ताई ने सबकी बातें धैर्य के साथ सुनी। नए साल की बधाई देने के साथ उन्होंने सभी को गुड़- धनिया भी वितरित किया। चेहरे पर मुस्कान लाने का असफल प्रयास करती ताई का दर्द न चाहते हुए भी नजर आ रहा था। करीब 2 घंटे तक मान- मनौव्वल का दौर चलता रहा। ताई की बेबसी ये थी कि वे चाहकर भी अपने निर्णय से पलट नहीं सकती थी क्योंकि आखरी फैसला पार्टी आलाकमान को लेना है। अंततः बड़ी उम्मीद लेकर आए समर्थकों, कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों को निराश होकर लौटना पड़ा।
आपको बता दें कि लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने लंबे इंतजार के बाद भी टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर आलाकमान को पत्र लिखते हुए चुनाव न लड़ने का ऐलान कर दिया है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *