नई दिल्ली: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का कहना है कि पाकिस्तान के साथ खेलने या न खेलने के बारे में देश, भारत सरकार और बीसीसीआई जो भी फैसला करेंगे वो हमें मंजूर होगा। ऑस्ट्रेलिया के साथ रविवार को खेले जानेवाले टी-20 मैच के पहले प्रेस वार्ता में विराट कोहली ने ये बात कही।
पुलवामा हमले को बेहद दुखद बताते हुए विराट ने कहा कि शहीद जवानों के परिवारों के प्रति मेरी और पूरी क्रिकेट टीम की संवेदनाएं हैं। सरकार और बीसीसीआई जो भी फैसला लेंगे, हम उसका पालन करेंगे।
भारत को वनडे क्रिकेट विश्वकप में पाकिस्तान के साथ आगामी 16 जून को मैच खेलना है। पुलवामा आतंकी हमले के बाद देशभर में पाकिस्तान से हरतरह के संबंध तोड़ लेने की मांग जोर-शोर उठ रही है।इसमें क्रिकेट भी शामिल है। हालांकि सचिन सहित कई पूर्व क्रिकेटरों का मानना है कि भारत को विश्वकप में गिवअप नहीं करना चाहिए, क्योंकि इससे पाकिस्तान को लाभ होगा। उधर बीसीसीआई ने ने ये कहकर गेंद सरकार के पाले में डाल दी है कि वो जो भी फैसला करेगी उसे माना जाएगा। अब केंद्र सरकार को तय करना है कि भारत को विश्वकप में पाकिस्तान के साथ खेलना चाहिए या नहीं।
सरकार, बीसीसीआई का फैसला हमें मंजूर होगा-विराट
Last Updated: February 23, 2019 " 01:19 pm"
Facebook Comments