इंदौर : 56 दुकान की तर्ज पर बड़ा सराफा को भी नगर निगम द्वारा संवारने की योजना बनाई गई है।यहां रोड की चौड़ाई बढाने की भी कवायद की जा रही है। इसी कड़ी में मंगलवार को सराफा में दुकानों के ओटले और सायबान तोड़ने की मुहिम चलाई गई।
नगर निगम यहां स्मार्ट सिटी योजना के तहत छप्पन दुकान की तरह 9 मीटर चौड़ी रोड बनाने जा रहा है इसके पहले यहां यूटिलिटी लाइनों को अंडर ग्राउंड किए जाने की कार्रवाई की जा रही है।
निगम सूत्रों के मुताबिक सराफा व्यापारियों ने यहां दोनों और लगभग 5 से 10 फीट तक अतिक्रमण कर ओटले बना लिए थे। इन्हीं ओटलों पर शाम ढलते ही सराफा चौपाटी गुलजार हो जाती थी पर अब ये ओटले ध्वस्त कर दिए गए हैं।
Facebook Comments