10 लाख रुपए से अधिक कीमत का मशरूका जब्त।
इंदौर : सुनार की दुकान से सोने के गहने चुराने वाली दो महिलाओं को सराफा पुलिस ने बंदी बनाया है।आरोपी महिलाओं द्वारा इन्दौर सहित अन्य स्थानों पर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया गया था। उनके कब्जे से 10 लाख रुपए से अधिक मूल्य का मशरूका जब्त किया गया है।
दिनाक 24.7.2024 को फरियादी मोहनलाल सोनी छोटा सराफा इन्दौर द्वारा थाना सराफा पर रिपोर्ट की गई थी कि की मेरी दुकान से दो अज्ञात महिलाएं सोने के टाप्स 9 जोडी चोरी करके ले गयी। फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध 74/2024 धारा 305 (A) BNS ka दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान माल मुलजिम की पतारसी हेतु पुलिस टीम द्वारा आसपास के करीब 600 सीसीटीव्ही फुटेज इन्दौर एवं उज्जैन तक के देखे गए।सीसीटीवी फुटेज, सायबर तकनीक और मुखबिर की मदद से आरोपी महिलाओं की पतारसी कर ग्राम तिलवारन पहाडी थाना कोतवाली टीकमगढ म.प्र. से बताए गए हुलिए की दो संदिग्ध महिलाओं को पकड़ा गया । सिद्ध नगर रेल्वे स्टेशन के पास राय साहब की कॉलोनी थाना देहात टीकमगढ में रहने वाली दोनों आरोपी महिलाओं को गिरफ्तार कर इंदौर लाया गया।
दोनों के कब्जे से चोरी गया मश्रुका कीमत करीब 2 लाख 50 हजार, अन्य चोरी का माल सात लाख रुपये एवं नगदी 89,000 रुपये जब्त किए गए। कुल मश्रुका 10 लाख 39 हजार रुपये कीमत का जब्त किया गया। महिला आरोपियो से पूछताछ व अनुसंधान जारी है, जिसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही हैं।
ये मशरुका किया गया जब्त:-
चोरी गए सोने के 06 जोड़ी टॉप, 03 सोने के हार, एक चांदी की कंदोडी, 10 जोड चांदी की बिछिया, 08 जोड पायल, 89 हजार रुपए नकद। कुल कीमत 10 लाख 39 हजार रुपए ।