मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में दो दिवसीय व्याख्यान माला 13 जनवरी से

  
Last Updated:  January 11, 2023 " 04:45 pm"

राजेंद्रनगर के श्रीराम मंदिर में होंगे व्याख्यान।

15 जनवरी को मकर संक्रांति पर महिलाएं करेंगी सुगड़ी पूजन

इंदौर : मकर संक्रांति के अवसर पर श्रीराम मंदिर राजेंद्र नगर में महाराष्ट्र समाज, तरुण मंच और आध्यात्मिक साधना मंडल द्वारा दो दिवसीय व्याख्यानमाला व अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है । शुक्रवार 13 जनवरी और शनिवार 14 जनवरी को आयोजित व्याख्यानमाला में विद्वत धर्मसभा , शंकराचार्य पीठम के अध्यक्ष वेदमूर्ति धनंजय शास्त्री वैद्य विविध विषयों पर संबोधित करेंगे जबकि 15 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर शास्त्रीय पद्धति से पूजन होगा ।

तरुण मंच के प्रशांत बडवे और सुनील धर्माधिकारी ने बताया कि दो दिनों के दौरान तीन विविध धार्मिक और आध्यात्मिक विषयों पर व्याख्यान होंगे । शुक्रवार 13 जनवरी की शाम 7 बजे सप्त ऋषि चरित्र विषय पर व्याख्यान होगा । शनिवार 14 जनवरी की सुबह 10 बजे धर्म और आधुनिक जीवन में तालमेल विषय पर वेदामूर्ति धनंजय शास्त्री वैद्य संबोधित करेंगे । इसी दिन शाम को 7 बजे समर्थ रामदास स्वामी रचित मनाचे श्लोक से स्ट्रेस मैनेजमेंट विषय को ले कर संबोधन होगा । रविवार 15 जनवरी को सुबह 10 बजे श्रीराम मंदिर में वेदमूर्ति धनंजय शास्त्री के मार्गदर्शन में शास्त्रीय पद्धति से महिलाओं द्वारा संक्रांति निमित्त सुगड़ी पूजन होगा । रविवार की दोपहर 3 बजे धनंजय शास्त्री वैद्य दशहरा मैदान पर आयोजित मराठी व्यंजन और संस्कृति के मेले तरुण जत्रा के भूमि पूजन समारोह में सम्मिलित होंगे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *