स्पंदन की सुमधुर प्रस्तुति ‘चांद सितारों से निकला’ 09 अक्टूबर को

  
Last Updated:  October 8, 2022 " 06:56 pm"

इंदौर : स्पंदन डॉक्टर्स कल्चरल ग्रुप द्वारा शरद पूर्णिमा पर अपने 130 वे कार्यक्रम की प्रस्तुति रविवार 9 अक्टूबर को 7 बजे से रवींद्र नाट्यगृह गृह में दी जाएगी।
अमृत बरसाती चाँदनी, केसरिया दूध की अमृत धारा में घुलकर ,मदमस्त मधुर संगीत की स्वर लहरियों में ढलकर अपनी आभा बिखेरेगी। इस दौरान 1961 से 1980 तक के चाँद शीर्षक के गीत पेश किए जाएंगे।
कार्यक्रम के आयोजन से जुड़े डॉ. संजय लौंढे ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस सुरीले कार्यक्रम में डॉ राजेन्द्र चौबे,डॉ मनोज भटनागर,डॉ अनुराग श्रीवास्तव, डॉ प्रमोद नीमा,डॉ अमित वर्मा,डॉ हेमंत मंडोवरा, डॉ अतुल भट्ट,डॉ पिनाक भटनागर,डॉ मून जैन,डॉ रूचि शाह और डॉ निकिता भटनागर सदाबहार गीतों को अपने स्वर देंगे। संगीत संयोजन कपिल राठौर का होगा। उनकी टीम में शामिल अभिजीत गौड़, रवि खेड़े, प्रशांत गौड़, गौतम भावसार और रॉकी सुरीले गीतों को अपनी धुनों से और श्रवणीय बनाएंगे।

डॉ. संजय लौंढ़े ने बताया कि डॉक्टरों के सुरमयी गीतों से सजा यह कार्यक्रम सभी संगीत प्रेमियों के लिए खुला है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *