सर्वधर्म संघ ने किया मास्क का वितरण, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी रहे मौजूद

  
Last Updated:  March 24, 2021 " 01:11 am"

प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए सर्वधर्म संघ अध्यक्ष मंजूर बेग़ ने भी मास्क वितरण अभियान शुरू किया है। मंगलवार शाम एडिशनल एसपी राजेश व्यास,सीएसपी एसएस तोमर, सीएसपी बीपीएस परिहार,पंढरीनाथ थाना प्रभारी राकेश मोदी के आतिथ्य में मंजूर बेग व उनके साथियों ने गुरुद्वारा से राजबाड़ा सर्कल और आसपास के व्यापारिक क्षेत्रों में मास्क का वितरण किया । राहगीरों को मास्क देते हुए समझाइश भी दी गई। इसी के साथ फुटपाथ पर व्यवसाय करने वाले छोटे व्यापारियों एवं बच्चो को भी मास्क दिए गए । इस मौके पर एडिशनल एसपी राजेश व्यास ने कहा कि कोरोना का संक्रमण पुनः बड़ी तेजी से फैल रहा है। ऐसे में संक्रमण से बचने का सबसे कारगार उपाय मास्क लगाना है जिससे हम खुद की एवम परिवार की रक्षा कर सकते है । सर्वधर्म संघ अध्यक्ष मंजूर बेग़ ने कहा कि अभी भी बड़ी संख्या में लोग मास्क नही लगा रहे हूं जिससे संक्रमण फैल रहा है। हमने आला अधिकारियों के साथ जनता को मास्क वितरित करते हुए जनजागरण अभियान चलाया। मास्क नहीं लगाने वाले लोगो को रोक कर टोका गया एवं खतरे से अवगत कराते हुए मास्क दिए वही मंजूर बेग़ ने प्रशासन से अपील करते हुए कहा कि कहा कि चालानी कार्रवाई करने से गरीबो और व्यापारियों पर बड़ी आर्थिक मार पड़ रही है ।प्रशासन इस मामले में नरमी बरते । इस मौके पर एडव्होकेट जीतू बाबा त्रिपाठी,उपाध्यक्ष रियाज़ खान,अनूप शुक्ला,जितेंद्र शर्मा, नगर सुरक्षा समिति के संयोजक छाबड़ा,याकूब खान,यूनुस खान,समीर बेग़, फैजान बेग़, अनवर भाई, राजेश चौहान,जफर खान,रमजान भाई,गोलू शेख,सोहेल पठान,दिलशाद पठान,मुसेब खान,बबलू,सलमान,जावेद,शाहरुख,एजाज,राजा,पंकज गर्दे सहित कई सर्वधर्म संघ से जुड़े लोग उपस्थित थे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *