इंदौर :कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए घर-घर सर्वे कराया जा रहा है। सर्वे में नगर निगम के राजस्व विभाग के कर्मचारियों की भी ड्यूटी लगाई गई है। ये कर्मचारी, शिक्षक व अन्य लोगों के साथ अलग- अलग क्षेत्रों में जाकर सर्वे करेंगे।
बुधवार को निगमआयुक्त आशीष सिंह ने इन निगमकर्मियों को सर्वे को लेकर प्रशिक्षण दिया। एप में किसतरह जानकारी फीड करनी है, इस बारे में उन्हें बताया गया।सर्वे के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों से भी उन्हें अवगत कराया गया। सर्वे के अंतर्गत ये कर्मचारी डाटा तैयार करेंगे, जिस में परिवार के मुखिया का नाम, पता, परिवार के सदस्यों की जानकारी, परिवार में किसी को सर्दी, खांसी, सांस लेने में तकलीफ तथा अन्य बीमारी हार्ट पेशेंट, किडनी, लीवर, शुगर, ब्लड प्रेशर आदि होगी तो उसकी जानकारी भी ली जाएगी। यदि किसी परिवार में किसी सदस्य ने फॉरेन टूर किया हो या किसी कोरोना संक्रमण के पेशेंट से मिले हो ऐसी तमाम जानकारी ली जा कर ऐप के माध्यम से डाटा तैयार किया जाएगा। किसी परिवार में कोरोना से संक्रमित होने के लक्षण ज्ञात होने पर डॉक्टर दलों व स्वास्थ्य अधिकारियों को बताया जाएगा।
सर्वे कार्य में लगाए गए निगम कर्मचारियों को निगमायुक्त ने दिया प्रशिक्षण
Last Updated: April 22, 2020 " 11:37 am"
Facebook Comments