सर तन से जुदा जैसे नारे बर्दाश्त नहीं होंगे – विजयवर्गीय
Last Updated: January 30, 2023 " 03:53 pm"
इंदौर : बीती 25 जनवरी को इंदौर के समुदाय विशेष के इलाकों सर तन से जुदा के नारे लगाए जाने पर बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि जो इंदौर में सर कलम करने की बात करेगा, उसके लिए बहुत मुश्किल हो जाएगी। ऐसी विचारधारा को नेस्तनाबूत कर दिया जाएगा। इंदौर को हमने बहुत मेहनत से सींचा और नंबर वन बनाया है। जो भी इसका माहौल बिगाड़ने का प्रयास करेगा, उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।