‘सशक्त युवा, समृद्ध भारत’ के संदेश के साथ एनसीसी कैडेट्स करेंगे पैदल मार्च

  
Last Updated:  January 22, 2025 " 06:45 pm"

25 जनवरी को राजवाड़ा से प्रारंभ होगी वॉकेथान।

नशा मुक्ति और ट्रैफिक रूल्स के अनुपालन का भी दिया जाएगा संदेश।

युवा, बुजुर्ग, प्रबुद्धजन, खिलाड़ी, स्कूल – कॉलेज के विद्यार्थी और आम नागरिक भी करेंगे वॉकेथान में शिरकत।

इंदौर : एनसीसी इंदौर समूह के बैनर तले ‘सशक्त युवा, समृद्ध भारत’ के संदेश को लेकर वॉकेथान का आयोजन आगामी 25 जनवरी को किया जा रहा है।इस वॉकेथान में 05 हजार एनसीसी कैडेट्स के साथ स्कूल – कॉलेज के युवा, समाजसेवी, प्रबुद्धजन, खिलाड़ी, चिकित्सक, कारोबारी, विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि शिरकत करेंगे।

राजबाड़ा से रीगल तिराहा तक करेंगे पैदल मार्च।

एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल राजेश मिश्रा ने बताया कि 25 जनवरी को सुबह 08 बजे राजवाड़ा से वॉकेथान की शुरुआत होगी। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय व तुलसी सिलावट, सांसद शंकर लालवानी और क्षेत्रीय विधायक गोलू शुक्ला सहित अन्य जनप्रतिनिधि वॉकेथान को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यहां से पैदल मार्च करते हुए एनसीसी कैडेट्स सहित तमाम प्रतिभागी रीगल तिराहा पहुंचेंगे। यहां तिरंगा फहराने के साथ शहीदों को श्रद्धासुमन भी अर्पित किए जाएंगे। बाद में गांधी प्रतिमा का चक्कर लगाते हुए सभी प्रतिभागी गांधी हॉल परिसर पहुंचेंगे, जहां वॉकेथान का समापन होगा।

नशा मुक्ति और ट्रैफिक रूल्स के अनुपालन का दिया जाएगा संदेश।

पत्रकार वार्ता में मौजूद पूर्व एनसीसी कैडेट्स प्रिंस पाल टोंग्या, अशोक अधिकारी और प्रोफेसर राम ने बताया कि वॉकेथान के दौरान नशा मुक्ति और ट्रैफिक रूल्स के अनुपालन का संदेश भी आम नागरिकों को दिया जाएगा। इस आशय के स्लोगन लिखे पोस्टर भी प्रतिभागी हाथों में लेकर चलेंगे।

सभी नागरिक ले सकते हैं भाग।

कर्नल राजेश मिश्रा ने बताया कि एनसीसी की इस वॉकेथान में भाग लेने के लिए तमाम शैक्षणिक संस्थानों के छात्रों, शिक्षकों, सामाजिक संगठनों, युवाओं और आम नागरिकों से अनुरोध किया गया है। एनसीसी कैडेट्स सहित करीब 10 हजार लोगों के वॉकेथान में भाग लेने का लक्ष्य तय किया गया है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *