इंदौर : बुधवार को नामांकन रैली के दौरान बाजार चौक में आयोजित आमसभा में बीजेपी प्रत्याशी तुलसी सिलावट ने जो किया उससे सभा में मौजूद जनता भी अवाक रह गई, पर दूसरे ही पल तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा पांडाल गूंज उठा।
जब जनता के सामने सिलावट ने किया दण्डवत।
हाल ही में सीएम शिवराज सिंह ने एक सभा में जनता को दण्डवत प्रणाम किया था। उसी का अनुसरण करते हुए बीजेपी प्रत्याशी तुलसी सिलावट ने सांवेर के बाजार चौक में रखी गई आंमसभा में उपस्थित जनता को पहले घुटने के बल बैठकर और फिर दण्डवत होकर प्रणाम करते हुए उनसे समर्थन और वोट देने का आग्रह किया। सिलावट की यह विनम्रता देखकर लोगों ने भी जोरदार तालियां बजाकर उनके प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया।
वे विकास के मुद्दे पर लड़ रहे हैं चुनाव।
इसके पूर्व ऑवर लाइव इंडिया से बात करते हुए बीजेपी प्रत्याशी तुलसी सिलावट ने कहा कि वे सांवेर के विकास के मुद्दे पर ही चुनाव लड़ रहे हैं। सांवेर का सर्वांगीण विकास ही उनका लक्ष्य है। 24 सौ करोड़ की नर्मदा जक सिंचाई और पेयजल परियोजना उसी का एक हिस्सा है।