सांवेर में 380 बूथों पर सम्पन्न होगा मतदान, आचार संहिता लागू

  
Last Updated:  September 29, 2020 " 09:44 pm"

इंदौर : जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर मनीष सिंह और डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्रा ने मंगलवार को पत्रकार वार्ता के जरिए सांवेर उपचुनाव की तैयारियों की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि 29 सितंबर से सांवेर विधानसभा क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।

16 अक्टूबर तक भरे जा सकेंगे नामांकन।

कलेक्टर व डीआईजी ने बताया कि आचार संहिता के तहत अधिसूचना का प्रकाशन 9 अक्टूबर को होगा। 16 अक्टूबर तक नामांकन पत्र भरे जा सकेंगे।नामांकन पत्रों की जांच 17 अक्टूबर को होगी। 19 अक्टूबर तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे।

3 नवम्बर को मतदान, 10 को गणना।

कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि 3 नवंबर को सांवेर विधानसभा निर्वाचन के लिए मतदान किया जाएगा। मतगणना 10 नवंबर को होगी। कलेक्टर ने बताया कि सांवेर विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची में दर्ज पुरुष मतदाताओं की संख्या 135512 है। वही महिला मतदाताओं की संख्या 128745 है। 2 ट्रांसजेंडर मतदाता है।

380 मतदान केंद्र रहेंगे।

कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि सांवेर विधानसभा उपचुनाव के लिए 284 मतदान केंद्र थे। कोविड-19 के दृष्टिगत आयोग के निर्देशानुसार 1000 मतदाताओं से अधिक वाले मतदान केंद्रों को तोड़कर कुल 96 सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इस प्रकार कुल 380 मतदान केंद्रों पर मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराई जाएगी।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *