इंदौर : बीते 10- 15 दिनों से पेट्रोल डीजल के दामों में लगातार हो रही बढ़ोतरी मध्यम वर्ग पर असहनीय बोझ डाल रही है। कोरोना की आड़ में अपने खाली खजाने को भरने के लिए शिवराज सरकार ने पेट्रोल- डीज़ल पर मनमाने टैक्स लगा दिए। रही – सही कसर तेल कंपनियां पूरी कर रहीं हैं। बीते 10 दिनों में ही दस रुपए प्रति लीटर की वृद्धि पेट्रोल- डीज़ल की दरों में हो गई है। मप्र में सबसे ज्यादा महंगा पेट्रोल- डीजल बिक रहा है। 87 रुपए से ज्यादा पेट्रोल की दर हो गई है। इसी बात को जोर – शोर से उठाते हुए कांग्रेसियों ने बुधवार को साइकिल यात्रा निकालकर प्रदर्शन किया।
पेट्रोल- डीजल की मूल्यवृद्धि वापस लेने की मांग।
नेहरू प्रतिमा से निकाली गई साइकिल यात्रा में पूर्व मंत्री जीतू पटवारी, विधायक विशाल पटेल व संजय शुक्ला, शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल,जिला अध्यक्ष सदाशिव यादव,राजेश चौकसे और अन्य नेता व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। रीगल तिराहा, शास्त्री ब्रिज, एमटीएच कंपाउंड, खातीपुरा, कृष्णपुरा ब्रिज, राजवाड़ा से एमजी रोड होते हुए कांग्रेसियों की ये साइकिल रैली कमिश्नर कार्यालय पहुंची। हाथों में बैनर- पोस्टर लिए कांग्रेसियों ने केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उनका कहना था की लॉक डाउन के कारण पहले ही लोगों की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है। हजारों लोगों की नौकरियां चली गई हैं। ऐसे मुश्किल दौर में बजाय जनता को राहत पहुंचाने के, केंद्र और मप्र की बीजेपी सरकारें नित नए टैक्स लादकर उसकी परेशानी बढा रहे हैं। मप्र की शिवराज सरकार ने पहले तो हजारों रुपए के बिजली के बिल भेजकर आम जनता को तगड़ा झटका दिया, अब पेट्रोल- डीजल की दरों में लगातार बढ़ोतरी कर उसकी कमर तोड़ने पर तुली हुई है।
कांग्रेसी नेताओं ने बाद में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपते हुए पेट्रोल- डीजल की दरों में की गई मूल्यवृद्धि और बढाए गए टैक्स को तुरंत वापस लेने की मांग की।