सातवी बार स्वच्छता सर्वेक्षण अवॉर्ड जीतने पर मनाया गया जोरदार जश्न

  
Last Updated:  January 12, 2024 " 12:51 am"

रंगारंग आतिशबाजी के साथ किया गया मिठाई वितरण।

स्वच्छता का सातवा आसमान छूने के बाद अब प्राप्त करेंगे अष्टसिद्धी ।

महापौर ने प्रभु श्रीराम के साथ इंदौरवासियों व सफाई मित्रो को समर्पित किया सातवा स्वच्छता अवॉर्ड ।

देश ही नही विश्व में स्वच्छता का ग्लोबल मॉडल बना इंदौर- महापौर

इंदौर : स्वच्छता सर्वेक्षण -2023 में नंबर वन का तमगा सूरत के साथ साझा करते हुए लगातार सातवी बार स्वच्छता में नंबर वन का पुरस्कार हासिल कर इंदौर ने इतिहास रच दिया। इस असाधारण उपलब्धि का राजवाड़ा पर जमकर जश्न मनाया गया। ढोल – नगाड़े बजाए गए, जमकर आतिशबाजी की गई, मिठाई बांटी गई और सफाई मित्रों को सम्मानित किया गया।

राजवाड़ा पर जोरदार ढंग से मनाया जश्न।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों सातवी बार स्वच्छता का नंबर वन अवार्ड प्राप्त कर महापौर पुष्यमित्र भार्गव, सांसद शंकर लालवानी और निगमायुक्त हर्षिका सिंह गुरुवार रात नई दिल्ली से इंदौर लौटे। विमानतल पर महापौर भार्गव व सांसद लालवानी का जोरदार स्वागत किया गया। उधर राजवाड़ा पर भी नगर निगम की ओर से जश्न की तैयारी की गई थी। रात करीब साढ़े नौ बजे महापौर पुष्यमित्र भार्गव निगमायुक्त हर्षिका सिंह,सातवी बार प्राप्त स्वच्छता का नंबर वन अवॉर्ड लेकर
महापौर परिषद सदस्य व निगम अधिकारियों के साथ राजबाड़ा पर पहुंचे। उन्होंने पहले अहिल्या प्रतिमा पहुंचकर माल्यार्पण किया और स्वच्छता अवॉर्ड उन्हें समर्पित किया। बाद में वे मंच पर पहुंचे ,जहा जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट विधायक गण, पार्षदगण, प्रबुद्धजन और शहर के नागरिकों ने पुष्पहार और बुके भेंटकर उनका जोरदार स्वागत किया और स्वच्छता का सातवा आसमान छूने पर उन्हें बधाई दी। इस दौरान मंत्री सिलावट और महापौर भार्गव ने सफाई मित्रों को सम्मानित किया गया और उपस्थित जनों को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया। इस दौरान ढोल ताशे बजाए गए रंगारंग आतिशबाजी की गई।

इस अवसर पर विधायकगण, महापौर परिषद सदस्य, पार्षदगण बड़ी संख्या में सफाई मित्र, निगम अधिकारी, कर्मचारी, एनजीओ के प्रतिनिधि एवं नागरिक गण उपस्थित रहे।

सातवा आसमान छूने के बाद अब अष्टसिद्धि प्राप्त करेंगे।

इस मौके पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने अपने विचार रखते हुए
कहा कि इंदौर देश में सातवीं बार स्वच्छता में नंबर वन आया है, सात समंदर, सप्त ऋषि, सूर्य के सात घोड़े और अब इंदौर स्वच्छता कें सातवें आसमान पर है। यह पुरस्कार भगवान श्रीराम को अर्पित है। इंदौर की सहयोगी जनता, हमारे सफाई मित्र, निगम अधिकारी – कर्मचारी मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के अथक प्रयासों और कुशल नेतृत्व की बदौलत यह सफलता मिली है। मैं आप सबको बधाई देता हूं। पूरे इंदौर को बधाई देता हूं कि स्वच्छता के सातवें आसमान पर पहुंच कर अब हम केवल देश में नहीं, दुनिया में एक ग्लोबल मॉडल बन गए हैं। इससे आगे जाकर हम अष्टसिद्धिी भी प्राप्त करेगे।

इस अवसर पर महापौर परिषद सदस्य निरंजनसिंह चौहान, नंदकिशोर पहाडिया, अभिषेक शर्मा, राजेश उदावत, मनीष शर्मा मामा, राकेश जैन, अपर आयुक्त सिद्धार्थ जेन, अभय राजनगांवकर, देवधर दरवई, मनोज पाठक, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी, स्वास्थ्य अधिकारी, सीएसआई, जोनल अधिकारी, सफाई मित्र, दरोगा व स्वच्छ भारत मिशन टीम के सदस्य उपस्थित थे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *