सानंद के मंच पर दी जाएगी मराठी अस्तित्व की प्रस्तुति
Last Updated: December 9, 2018 " 06:44 am"
इंदौर: अमेरिका में रहकर भी अपनी मातृभाषा ‘ मराठी’ और उसकी ऐतिहासिक, साहित्यिक व सांस्कृतिक विरासत के जतन के साथ उसे एक संगीतमय कार्यक्रम के जरिये नई- पुरानी पीढ़ी तक पहुंचाने का काम मानसी और श्रेयस बेडेकर कर रहे हैं। अपना यही कार्यक्रम लेकर वे इंदौर आए हैं। ‘ मराठी अस्तित्व ‘ शीर्षक से इस कार्यक्रम की प्रस्तुति आज ( रविवार शाम 6 बजे ) डीएवीवी के खंडवा रोड स्थित आडिटोरियम में दी जाएगी। कार्यक्रम का सूत्र संचालन मानसी बेडेकर करेंगी और गायक कलाकार होंगे श्रेयस बेडेकर एवं विभूति कविश्वर। कार्यक्रम का आयोजन संस्था सानंद ने किया है। सभी रसिक श्रोताओं के लिए कार्यक्रम खुला है।