इंदौर : सानंद न्यास द्वारा दिया जाने वाला सानंद जीवन गौरव पुरस्कार इस वर्ष वयोवृद्ध शिक्षाविद माधव परांजपे को दिया गया। जाल सभागृह में संपन्न हुए इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जन अभियान परिषद मप्र शासन के निदेशक डॉ. जितेंद्र जमादार के हाथों माधव परांजपे को शॉल – श्रीफल और अभिनंदन पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया। सानंद न्यास के अध्यक्ष श्रीनिवास कुटुंबले, मानद सचिव जयंत भिसे और बड़ी संख्या में विशिष्ट जन इस दौरान मौजूद रहे।
हर बच्चे में ईश्वर ने एक सुप्त योग्यता दी है।
अपने सम्मान के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए शिक्षाविद माधव परांजपे ने कहा कि हर बच्चे में ईश्वर ने एक सुप्त योग्यता दी है। उस योग्यता को ढूंढ कर बच्चे को उस और अग्रसर करने का महत्वपूर्ण कार्य शिक्षक का होता है । मैं ईश्वर को धन्यवाद देता हूं कि यह कार्य करने का ईश्वर ने मुझे अवसर प्रदान किया।उन्होंने कहा कि विभिन्न स्पर्धाओं के माध्यम से सानंद भी कुछ इसी प्रकार का सराहनीय कार्य कर रहा है।
कार्यक्रम में अतिथि स्वागत श्रीनिवास कुटुंबले,अनिरुद्ध नागरपुरकर, सारंग लासुरकर आदि ने किया। संचालन रेणुका पिंगले ने किया। आभार जयंत भिसे ने माना।