12 नवंबर को यूसीसी ऑडिटोरियम में होगा कार्यक्रम।
इन्दौर : सानंद न्यास के अनुउपक्रम फुलोरा के तहत ‘सानंद दिवाळी प्रभात’ में लिटिल चॅम्पस विजेता ज्ञानेश्वरी गाडगे का गायन होगा। निवेदन करेंगी सुविख्यात निवेदिका सौं मंगल खाडिलकर। आगामी दि. 12 नवम्बर 2023, रविवार को यू.सी. सी.ऑडिटोरियम (दे.अ. वि. वि. परिसर, खंडवा रोड, इंदौर) में प्रातः 7.30 बजे होगा । कार्यक्रम सभी रसिक श्रोताओं के लिए निःशुल्क एवं खुला रहेगा।
सानंद न्यास अध्यक्ष श्रीनिवास कुटुंबळे एवं मानद् सचिव जयंत भिसे ने बताया कि गायन कार्यक्रम के माध्यम से दिवाली को मीठा और रसभरा बनाने की परंपरा सानंद ने अनेक वर्ष पूर्व ‘सानंद दिवाळी प्रभात’ उत्सव शुरू कर की थी, जिसका अब पुरे शहर को इंतजार रहता है। दिवाळी प्रभात में अब तक ख्यातनाम गायक सर्वश्री अजित कडकडे, पं. श्रीधर फडके, पं. प्रभाकर कारेकर, पं. शौनक अभिषेकी, सौ. कल्पना झोकरकर, ओंकार दादरकर, राहुल देशपांडे, आनंद भाटे, जयतीर्थ मेवुंडी, मंजुषा पाटील- कुलकर्णी, पद्मजा फेणाणी-जोगळेकर, आरती अंकलीकर-टिकेकर, पं. हृदयनाथ मंगेशकर, विद्यावाचस्पति गुरूदेव डॉ. शंकर अभ्यंकर, शर्वरी जमेनीस, आदित्य ओक एवं सत्यजीत प्रभू, संजीव अभ्यंकर ने अपनी प्रस्तुति दी है। इसी कड़ी में इस वर्ष बाल चमत्कार का स्वरविलास ज्ञानेश्वरी गाडगे का गायन कार्यक्रम होगा।