इंदौर : राजवाड़ा क्षेत्र में दुकानदार के कर्मचारी के साथ मारपीट और चाकूबाजी का मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि बुधवार रात सिन्धी कॉलोनी में व्यापारी पर गुंडो ने हमला कर दिया। बदमाशों ने दुकानदार ओर उनके बेटे का सिर फोड़ दिया और दुकान में भी तोड़फोड़ कर दी।
सामान लिया, पैसे मांगे तो मारपीट कर तोड़फोड़ की।
संत कंवरराम व्यापारी संघ (रजि) के अध्यक्ष गोपाल कोडवानी और सचिव संजय बांगेजा ने बताया कि पूजा स्वीट्स 35/3 बी.के सिन्धी कॉलोनी इंदौर पर
बुधवार रात 11 बजे के आसपास कुछ युवक आए और सामान लिया। दुकानदार ने जब सामान के पैसे मांगे तो वो गाली गलौज करने लगे। बात बढ़ी तो उन्होंने मोबाइल कॉल करके अपने साथियो को बुला लिया। बदमाशों ने दुकानदार नारायण अरीजा, उसकी पत्नी व बेटों के साथ मारपीट शुरू कर दी। दुकान के अंदर रखे फ्रीज,अलमारियां और काउंटर का कांच फोड़ दिया।बदमाशों ने नारायण अरीजा और उसके बेटे के सिर पर लट्ठ से वार कर दिया। गंभीर चोट लगने से उनके सिर से खून बहने लगा जिन्हें इलाज के लिए एमवाय हॉस्पिटल भेजा गया।
पांडाल और वाहनों में भी की तोड़फोड़।
बदमाशों ने जाते – जाते सिंधी कॉलोनी की गली नम्बर 3 में स्थापित गणेश पांडाल और वहां खड़े वाहनों में भी तोड़फोड़ की।
नशा करके करते हैं गुंडागर्दी।
कोडवानी ने बताया कि कुछ आवारा लड़के गली नम्बर 3 बी.के सिन्धी कॉलोनी में बने माता मंदिर के आसपास घूमते और ब्राउन शुगर व शराब पीते रहते हैं। नशा कर ये बदमाश, दुकानदारों के साथ गुंडागर्दी करते हैं।
सिंधी कॉलोनी के व्यापारियों ने घटना पर आक्रोश जताते हुए पुलिस प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द हमलावरों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें अन्यथा वे कारोबार बंद कर विरोध प्रकट करेंगे।