इंदौर : सानंद न्यास के उपक्रम फुलोरा में आगामी 3 और 4 मई 2023 को युवा वक्ता, लेखक और इतिहास के ज्ञाता पार्थ बावस्कर ‘साहसी सावरकर’ विषय पर मराठी में व्याख्यान देंगे। यह कार्यक्रम दोनों दिन शाम साढ़े छह बजे स्थानीय जाल सभागृह, साउथ तुकोगंज, इंदौर में आयोजित होगा।
कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रान्त कार्यवाह विनीत नवाथे दीप प्रज्वलित कर करेंगे। आयोजन सभी श्रोताओं के लिये निःशुल्क रखा गया है।
सानंद न्यास के अध्यक्ष श्रीनिवास कुटुंबळे और मानद सचिव जयंत भिसे, ने बताया कि स्वतंत्रता की लढाई में वीर सावरकर के बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता।
युवा शक्ति के प्रेरक वीर सावरकर के विषय में अनेक मिथक हैं, या कहें की सही जानकारी नहीं है। उनका साहित्य,उनका जीवन, उनके द्वारा किए गए साहसी कार्य, युवाओं के लिए प्रेरक प्रांसगिक हैं।
Facebook Comments