सिंधु के ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन स्पर्धा के फाइनल में पहुंचने की उजली हैं संभावनाएं

  
Last Updated:  March 20, 2021 " 08:56 pm"

इंदौर : (धर्मेश यशलहा )बीस मार्च को विश्व विजेता पी.वी.सिंधु अपने को बीसा साबित कर सेमीफाइनल में जीत दर्ज करती है तो प्रतिष्ठित आँल इंग्लैंड बैडमिंटन स्पर्धा के फाइनल में खेलने वाली दूसरी भारतीय महिला खिलाड़ी बन जाएगी। 2015 में साइना नेहवाल फाइनल खेली थी। 2018 में सिंधु सेमीफाइनल में अकाने यामागुची से 21-19,19-21,18-21से हार गई थी। तीन साल बाद 25 वर्षीय सिंधु ने उसी अंदाज और अंक दर अंक संघर्ष करते हुए क्वार्टर फाइनल में अकाने को 16-21,21-16,21-19 से एक घंटे 16 मिनट में हराया और दूसरी बार आँल इंग्लैंड सेमीफाइनल में दस्तक दी है।महिला एकल सेमीफाइनल में दो थाईलैंड की खिलाड़ी हैं। सिंधु ने तीसरे क्रम की अकाने को हराकर जापान की भी दो खिलाड़ियों को सेमीफाइनल में नही आने दिया। सिंधु की अकाने पर लगातार तीन हार के बाद पहली और 18 मैचों में11वींजीत है। पिछले साल सिंधु क्वार्टर फाइनल में जापानी नोझोमी ओकुहारा से तीन गेमों में हारी थी, इस बार दोनों का फाइनल हो सकता है, दूसरे क्रम की नोझोमी का इस बार सेमीफाइनल थाईलैंड की रत्चानोक इन्तेनान से है, पाँचवें क्रम की सिंधु को छठवें क्रम की पोर्नपवी चोचुवोंग से खेलना है जिसने अमेरिका की बेइवान झांग को क्वार्टर फाइनल में 21-16,21-19से हराया है।

सिंधु का पलडा भारी

पोर्नपवी के खिलाफ सिंधु 5 में से 4 मैच जीती हैं। सिंधु ,पोर्नपवी को 2018 के आँल इंग्लैंड में 20-22,21-17,21-9से हरा चुकी हैं। वे इसी साल बैंकॉक में भी विश्व टूर फाइनल्स-2020में पोर्नपवी को 21-18,21-15से हरा चुकी हैं।
सिंधु ने क्वार्टर फाइनल मैच में जीत के बाद कहा”मैं आँल इंग्लैंड जीतना चाहती हूँ, अकाने से हमेशा मेरा मुकाबला लम्बा चला है और मैं इसके लिये तैयार थी,मैं हारना नही चाहती थी,मुझे खुशी है कि जीत मिली है”सिंधु ने कहा अब पोर्नपवी से खेलना है, मैं उसके साथ पहले कैसा खेली हूँ यह नही सोचती, अभी तो एक नया मैच खेलना है, एशिया चरण (जनवरी2021)मेरे लिए अच्छा नही रहा,फिर अच्छी ट्रेनिंग की और स्विस खुला मेंमिया(ब्लिचफेल्ड)को हराना काफी मायने रखता है जिससे मैं बैंकॉक में हार गई थी, मैं अकाने से 2019के बाद अब खेली, उसने भी कडी ट्रेनिंग की है।

डच खिलाडियों से नहीं जीत सके।

भारत के लक्ष्य सेन एवं अश्विनी पोनप्पा और सिकी रेड्डी अल्प ख्यात डच खिलाडियों से पार नही पा सके और क्वार्टर फाइनल में पहली बार पहुंच कर हार गए। विश्व नंबर 28 लक्ष्य ,विश्व नंबर 36 मार्क काल्जोयुव से 55मिनट में 17-21,21-16,17-21से हारे, मार्क पहली बार सुपर-1,000स्पर्धा के सेमीफाइनल में पहुंचे हैं। विश्व नंबर 30अश्विनी पोनप्पा और सिकी रेड्डी नीदरलैंड्स की सेलना पैक और चेर्यल सैनेन से 22-24,12-21से 39 मिनट में हारी, पहला गेम भारतीय जोडी ने 18-16,20-18और 22-21की गेम पाइंट बढत बना कर गंवा दिया, दूसरे गेम में आसानी से हार गये, लक्ष्य एवं अश्विनी और सिकी का क्वार्टर फाइनल खेलना भी हमारे लिए बडी उपलब्धि है, वे पहली बार इस स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में खेले हैं।

केंतो मोमोता की क्वार्टर फाइनल में हार।

पुरुष एकल में मलेशिया के ली जी जिया ने विश्व नंबर एक जापान के केंतो मोमोता को 21-16, 21-19 से हराकर सनसनी फैला दी। केंतो से लगातार छह पराजय के बाद ली की यह पहली जीत है। वे पहली बार आल इंग्लैंड सेमीफाइनल में आये है, वे नीदरलैंड्स के मार्क से एवं डेनमार्क के विक्टर एक्सलसेन हमवतन एंडर्स एंटोन्सेन से सेमीफाइनल खेलेंगे। युगल के 6 सेमीफाइनल में जापान की सात जोडियां हैं।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *