सिटी बस ड्राइवर व सुपरवाइजर पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी पकड़ाए

  
Last Updated:  February 20, 2025 " 01:10 am"

इंदौर : सिटी बस ड्राइवर और सुपरवाइजर पर चाकू से जानलेवा हमला करने वाले अज्ञात आरोपियों की पहचान कर महज 24 घंटे के भीतर थाना सराफा पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। सैकड़ों सीसीटीव्ही फुटेज को खंगालने के बाद पुलिस आरोपियों तक पहुंची। ये था पूरा मामला।

दिनांक 16.2.2025 को शाम 06 बजे राजवाडा सिटी बस स्टाप पर सिटी बस क्रमांक एमपी09-डीपी5029 का ड्राइवर व सिटी बसों का सुपरवाइजर धीरज पिता ओमप्रकाश दुबे राजवाडा पर खड़े थे, तभी दो व्यक्ति मोटरसाइकिल से आये और ड्राइवर से कहने लगे सिटी बस हटाओ यहां उनकी मोटरसाइकिल खडी होगी। नहीं हटाने पर ड्राइवर के साथ गाली गलौज कर बदसलूकी करने लगे। सुपरवाइजर ने उन्हें समझाना चाहा तो बदमाशों ने चाकू से सुपरवाइजर पर जानलेवा हमला कर दिया और मोटरसाइकिल पर वहां से फरार हो गए। सुपरवाइजर की रिपोर्ट पर थाना सराफा में अप.क्र. 10/2025 धारा 109,296,351 (3) 3(5) बीएनएस का पंजीबद्ध किया गया।

पुलिस ने आरोपियों के भागने वाले रास्ते के सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज की पहचान की और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया।इस बीच आरोपियों के उज्जैन रोड पर मोनीबाबा आश्रम के पास होने की सूचना मिलने पर पुलिस टीम वहां रवाना की गई और दोनों आरोपियों को घेराबंदी कर पकडा गया। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम रमन बिची भाट उम्र 22 साल नि. आलापुरा भाट मोहल्ला थाना रावजी बाजार एवं कार्तिक सोलंकी उम्र 24 साल नि. मोती तबेला थाना रावजी बाजार होना बताए।

पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर, उनसे से घटना में प्रयुक्त चाकू, होण्डा साइन मोटरसाइकिल और वारदात के समय पहने हुए कपडे जब्त किए गये। प्रकरण में विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *