सीएम शिवराज ने इंदौर की रामसर साइट सिरपुर तालाब व यशवंत सागर के सौंपे प्रमाण पत्र

  
Last Updated:  June 5, 2023 " 09:36 pm"

जलकार्य समिति प्रभारी अभिषेक बबलू शर्मा और अपर आयुक्त ने मुख्यमंत्री से ग्रहण किए प्रमाण पत्र

इंदौर में मेरी लाइफ – मेरी स्वच्छता अभियान और पर्यावरण संरक्षण में उत्कृष्ठ कार्य करने वालों का किया गया सम्मान।

सम्मान स्वरूप भेंट की गई गोधन से निर्मित मां अहिल्या की प्रतिमा

इंदौर : मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर भोपाल में रवींद्र भवन में आयोजित समारोह के दौरान प्रदेश के कई शहरों के साथ ही इंदौर में पर्यावरण संरक्षण पर किए गए कार्यो को लेकर संवाद किया गया।इसी क्रम में मुख्यमंत्री चौहान ने देशभर में रामसर की 75 साइट्स में से इंदौर शहर स्थित 2 रामसर साइट सिरपुर तालाब व यशवंत सागर के प्रमाण पत्र व मोमेन्टो देकर जलकार्य प्रभारी अभिषेक शर्मा बबलू व अपर आयुक्त अभिषेक गेहलोत को सम्मानित किया।

मुख्यमंत्री के भोपाल में आयोजित समारोह का प्रीतमलाल सभागृह रीगल तिराहा पर सीधा प्रसारण किया गया।

इस अवसर पर अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा द्वारा इंदौर शहर में पर्यावरण संरक्षण में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले संस्थान व नागरिको को प्रशस्ति पत्र, देशी गोधन से निर्मित मां अहिल्या की प्रतिमा और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर बडी संख्या में गणमान्य नागरिक व संगठन के पदाधिकारी उपस्थित थे।

अधीक्षण यंत्री ने बताया कि भारत सरकार द्वारा 15 मई से 5 जून तक मेरी लाइफ – मेरी स्वच्छता पोर्टल लॉच किया गया था, जिसमें वॉटर हार्वेस्टिंग, एनर्जी सेविंग, सिंगल यूज प्लास्टिंग का उपयोग ना करने के साथ ही स्वच्छता के संबंध में किए जाने वालो कार्यो को अपलोड किया गया था। इसी क्रम में उक्त अभियान में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले संस्थान/नागरिकों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण के साथ ही मेरी लाइफ – मेरी स्वच्छता अभियान के तहत उत्कृष्ठ कार्य करने पर नितेश जैन, हरेराम बिरला, नरेन्द्र सिंह चौहान, राजेश कोठारी, सुनील कुशवाह, अलका सोनी, जय सिसोदिया, राजेश मानवत,राजू बौरासी, डॉ. रितुराज टोंग्या, डॉ. विनय दत्ता, अंकित वर्मा, कैलाश शर्मा, वीर सिंह यादव, ज्योति, अर्चना वाडेकर, आभा यादव, कैलाश अजमेरा,आशीष तोमर, विनोद,शाकिर मुन्ना, अनिल जोशी, ममता कुमावत, राकेश शर्मा व अन्य का अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र, देशी गोधन से निर्मित मां अहिल्या की प्रतिमा, मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *