सीएम शिवराज ने राष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ी मीनू को सम्मानित किया
Last Updated: July 8, 2023 " 09:08 pm"
पीआईईएमआर की छात्रा है मीनू चौहान।
प्रेस्टीज परिवार ने मीनू चौहान को दी बधाई।
इंदौर : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीआईईएमआर (बैच 2019-2023) में कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग की छात्रा राष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ी मीनू चौहान को सम्मानित किया है।अपने गांव में राष्ट्रीय हैंडबॉल टूर्नामेंट खेलने वाली पहली लड़की बनने पर मीनू को मुख्यमंत्री ने पुरस्कृत और सम्मानित किया।
प्रेस्टीज एजुकेशन फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. डेविश जैन, निदेशक इंजी. केतन जैन और डॉ. मनोजकुमार देशपांडे, निदेशक पीआईईएमआर ने पूरे पीआईईएमआर परिवार के साथ मीनू चौहान को उनकी शानदार सफलता और सम्मान के लिए हार्दिक बधाई दी है। उनका कहना है कि मीनू चौहान ने प्रेस्टीज परिवार का नाम रोशन किया है।