22 राज्यों की टीमें करेंगी स्पर्धा में शिरकत।
मुख्यमंत्री मोहन यादव करेंगे स्पर्धा का शुभारंभ।
इंदौर : पिट्टू फेडरेशन ऑफ इंडिया के बैनर तले 5वी सीनियर नेशनल पिट्टू चैंपियनशिप (महिला व पुरूष) एवं दूसरी सब जूनियर नेशनल पिट्टू चैंपियनशिप का आयोजन दिनांक 07 से 09 मई तक केट-राऊ रोड स्थित सेंट नोर्बेर्ट स्कूल में किया जा रहा है।इस स्पर्धा के प्रायोजक मोयरा सरिया है।
मध्यप्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री एवं पिट्टू फेडरेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश विजयवर्गीय ने प्रेस वार्ता के जरिए यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्राचीन एवं पारंपरिक स्वदेशी खेल “पिट्टू” भारतीय संस्कृति की धरोहर है, जिसे हजारों वर्षों से खेला जाता रहा है। यह वही खेल है जिसे भगवान श्रीकृष्ण अपने बाल सखाओं के साथ खेला करते थे।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने लोकप्रिय कार्यक्रम “मन की बात” में विशेष रूप से पिट्टू का उल्लेख किया और इस खेल को पुनः लोकप्रिय बनाने की महती आवश्यकता पर बल दिया था। प्रधानमंत्री की मंशानुरूप ही पिट्ट फेडरेशन ऑफ इंडिया का गठन कर विगत चार वर्षों में “पिट्टू” खेल की सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर (बालक व बालिका) आयुवर्ग की राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन इंदौर, भोपाल, वड़ोदरा एवं सूरत में कराया गया है। फेडरेशन के सतत प्रयासों और सरकार के सहयोग से, राजस्थान सरकार ने राजस्थान खेल नीति 2024 में तथा मध्यप्रदेश शासन के स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा एवं तकनीकि शिक्षा विभाग ने राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में पिट्टू को शामिल किया है।
22 राज्यों की टीमें करेंगी स्पर्धा में शिरकत।
पिट्टू फेडरेशन ऑफ इंडिया की 24 राज्य इकाइयाँ इस खेल को राष्ट्रीय स्तर पर पुनः लोकप्रिय बनाने के लिए सतत कार्यरत है। इसी क्रम में, दिनांक 07 से 09 मई 2025 तक 5वीं सीनियर नेशनल एवं दूसरी सब जूनियर नेशनल पिट्टू चैंपियनशिप का आयोजन इंदौर में किया जा रहा है। उक्त चैंपियनशिप में 22 राज्यों के लगभग 700 खिलाड़ी व अधिकारी भाग लेंगे।
कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि इस अवसर पर फेडरेशन द्वारा एक स्मारिका “खेलेंगे हम जीतेगा भारत” भी प्रकाशित की जा रही है। इस स्मारिका में पिट्टू खेल का ऐतिहासिक व सांस्कृतिक महत्व, फेडरेशन द्वारा आयोजित चैंपियनशिप संबंधी जानकारी, वर्तमान प्रतिभावान खिलाड़ियों का परिचय, केंद्र एवं राज्य सरकार की खेल एवं खिलाड़ियों हेतु कल्याणकारी योजनाएं, प्रेरणादायक लेख और गणमान्य व्यक्तियों के संदेश सम्मिलित किए जाएंगे।
मंत्री विजयवर्गीय ने बताया कि पिट्टू चैंपियनशिप का शुभारंभ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में दिनांक 07 मई को प्रातः 10 बजे केट-राऊ रोड स्थित सेंट नोर्बेर्ट स्कूल में होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पत्र लिखकर पिट्टू नेशनल सीनियर व सब जूनियर चैंपियोशिप के लिए अपनी शुभकामनाएं दी हैं।