भोपाल : सीहोर में पंडित प्रदीप मिश्र की कथा के दौरान होने वाले रुद्राक्ष वितरण महोत्सव को स्थानीय प्रशासन द्वारा स्थगित करवाने को लेकर मचे सियासी घमासान के बाद चौतरफा आलोचना झेल रहे सीहोर के कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर और एसपी मयंक अवस्थी ने कथास्थल पहुंचकर कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का आशीर्वाद लिया और व्यासपीठ को नमन किया। कलेक्टर- एसपी ने शिवमहापुराण कथा सुनी और व्यासपीठ की आरती में भी शामिल हुए।
आयोजन को राजनीति का मंच न बनाएं।
कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर और एसपी मयंक अवस्थी के आशीर्वाद लेकर कथा श्रवण करने के बाद कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने भी समूचे मामले का पटाक्षेप करने का प्रयास किया। उन्होंने राजनेताओं से आग्रह किया कि वे इस आयोजन को राजनीति का मंच न बनाएं। पंडित मिश्रा ने कहा कि जिला प्रशासन ने उन्हें पूरा सहयोग किया है। कलेक्टर- एसपी ने सारी व्यवस्थाएं कर दी हैं और कथा सुचारू ढंग से चल रही है।
एसपी ने पेश की थी सफाई।
बता दें की एसपी मयंक अवस्थी ने एक दिन पूर्व प्रेस वार्ता के जरिए उन तमाम कारणों को गिनाया था जिनके चलते उन्हें रुद्राक्ष वितरण कार्यक्रम को स्थगित करने का अनुरोध पंडित मिश्रा से करना पड़ा था।
सीएम शिवराज ने भी की थी पंडित मिश्रा से चर्चा।
कथित रूप से कथा रोकने सम्बन्धी खबरों से मचे बवाल के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भी कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा से फोन पर चर्चा के साथ दिवसीय शिवमहापुराण कथा को लेकर जिला प्रशासन द्वारा किए गए इंतजामों की जानकारी ली थी। पंडित मिश्रा ने सीएम शिवराज को बताया था कि जिला प्रशासन द्वारा बेहतर व्यवस्थाएं की गई हैं। उन्हें प्रशासन का पूरा सहयोग मिल रहा है और कथा निर्बाध रूप से चल रही है। उन्होंने सीएम शिवराज को कथा महोत्सव में आमंत्रित भी किया।
गृहमंत्री मिश्रा ने भी की थी मुलाकात।
इसके पूर्व प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी सीहोर पहुँचकर पंडित प्रदीप मिश्रा से मुलाकात की थी। गृहमंत्री ने उनसे विस्तृत चर्चा कर शासन- प्रशासन की ओर से पूरे सहयोग का भरोसा दिया था।