इंदौर : सुधीर असनानी को भारतीय क्रिकेट टीम का मैनेजर नियुक्त किया गया है। BCCI द्वारा यह नियुक्ति श्रीलंका दौरे के लिए की गई है।
इससे पहले अनंत वागेश कनमडीकर, संजय जगदाले तथा डॉ एमके भार्गव टीम इंडिया के मैनेजर रह चुके हैं। आसनानी इंदौर से चौथे मैनेजर के रूप नियुक्त हुए हैं।
आसनानी वन डे , आईपीएल में मैदानी अम्पायरिंग के अलावा टीवी ( थर्ड अम्पायर)अम्पायरिंग भी कर चुके है ।
Facebook Comments