पूर्व में पकड़े गए थे गैंग के तीन आरोपी।
चोरी के जेवरात खरीदने वाला सुनार भी पकड़ा गया।
लाखों रुपए कीमत के चोरी के जेवरात बरामद।
इंदौर : सूने मकानों में दिनदहाडे चोरी करने वाली राजस्थानी बागड़िया गैंग के दो शातिर चोर पुलिस थाना लसुडिया की गिरफ्त में आए हैं। आरोपियों के कब्जे से लसूडिया क्षेत्र के तहत महालक्ष्मी नगर व स्कीम नंबर 114 की दो चोरियों के 100 ग्राम सोने व चांदी के आभूषण (करीब 6 लाख रुपए कीमत) बरामद किए गए।
आरोपियों से चोरी के जेवरात खरीदने वाले सुनार के विरूध्द भी कार्रवाई की गई है। पुलिस द्वारा पूर्व में भी इस गैंग के तीन शातिर चोर 1.सूरज निवासी ग्रामत्तापानेरी जिला केकड़ी राजस्थान 2. सूरज पिता मोती बगड़िया निवासी ग्राम बगराई जिला केकड़ी राजस्थान एवं 3. भगवान बगड़िया निवासी ग्राम लामगरा जिला केकड़ी राजस्थान को गिरफ्तार कर थाना लसुडिया मे पंजीबध्द अपराध में 2 लाख रुपए से अधिक कीमत के सोने चांदी के आभूषण बरामद किए गये थे।