दिन दहाडे लाखों की चोरी करने वाले दो शातिर नकबजन, पुलिस थाना एरोड्रम की गिरफ्त में आए हैं। आरोपियों से नकबजनी एवं चोरी किए सोने चादी के आभूषण व नकदी 1 लाख 33 हजार 500 रुपए सहित कुल साढ़े पांच लाख रूपये कीमत का मश्रुका बरामद किया गया है। आरोपियों द्वारा रैकी कर सूने मकानों को निशाना बनाया जाता था। सीसीटीवी फुटेज में आरोपियों की मोटरसाइकिल के नंबर को ट्रेस कर पुलिस आरोपियों तक पहुंची और उन्हें धर- दबोचा।
पुलिस थाना एरोड्रम क्षेत्र के तहत दिनांक 19.12.2021 की दोपहर अशोक नगर स्थित सूने मकान का ताला तोड़कर अज्ञात आरोपियों ने घर में रखी गोदरेज अलमारी में रखे नकद डेढ़ लाख रुपए, सोने की अंगूठी , एक सोने की चेन, एक जोड सोने की झुमकी , एक सोने का हार, सोने के कान के एक जोड टाप्स , बच्चों की सोने की हाय, एक सोने की कान की लटकन एवं चाँदी के तीन जोड पायजेब , चांदी की तीन जोड बिछीया, चांदी के तीन जोड बच्चो के कडे चुरा लिए थे। फरियादी आशीष पिता स्वतंत्र मोहन जैन निवासी अशोक नगर इंदौर की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरूध्द नकबजनी का अपराध पंजीबध्द किया जाकर विवेचना में लिया गया। अज्ञात आरोपियों की पतारसी हेतु टीम गठित की गई। टीम द्वारा घटना स्थल एवं आसपास के क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज देखने पर आरोपियों की मोटरसाइकिल के लास्ट फोर डिजिट का फुटेज मिला। उसी के आधार पर पुलिस थाना एरोड्रम की टीम ने गाड़ी के साथ आरोपियों का पता लगाकर उन्हें पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपियों के नाम पुष्पेन्द्र उर्फ गोलू पिता बालूराम भुरिया उम्र 24 वर्ष निवासी ड्रायमंड पैलेस इंदौर व आशीष उर्फ मंजरा पिता कमलेश परिहार उम्र 24 वर्ष निवासी 143/34 जय श्री नगर इंदौर बताए गए हैं।पुलिस द्वारा आरोपियों से अन्य वारदातों के संबंध में भी विस्तृत पूछताछ कर रही है।