क्रिकेट के उदघोषक(कामेन्ट्रेटर) पदमश्री सुशील दोषी भारतीय जनता पार्टी के सदस्य बन गए हैं। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेशसिंह ने जावरा कम्पाउण्ड स्थित श्री दोषी के घर पहुंचकर उनकी सदस्यता पंजीकृत की और भाजपा का दुपट्टा पहनाकर उन्हें पार्टी में शामिल कर लिया। इस अवसर पर श्री दोषी ने कहा कि जिस तरह बीजेपी देश के विकास और जनता के हित में काम कर रही है, उसी से प्रभावित होकर व ेबीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं।। श्री राकेशसिंह के साथ संभागीय संगठन मंत्री जयपालसिंह चावड़ा, नगर अध्यक्ष गोपीकृष्ण नेमा, प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती, महामंत्री मुकेशसिंह राजावत, सदस्यता अभियान सह प्रभारी नानूराम कुमावत, प्रदेश वार्ताकार जे.पी.मूलचंदानी, मुकेश मंगल, शोभा गर्ग, सावन सोनकर भी इस अवसर पर मौजूद थे।
Facebook Comments