आजादी के पर्व पर रिटेल गारमेन्ट्स एसोसिएशन ने लिया फैसला।
इंदौर : आजादी की 77 वी वर्षगाँठ इंदौर रिटेल गारमेन्ट्स एसोसिएशन ने हर्षोल्लास के साथ मनाई। इस मौके पर फैसला लिया गया कि पूरे वर्ष हमारे किसी भी संस्थान पर भारतीय सेना और शहीद सैनिकों के परिवार गारमेन्ट्स की खरीदी करने आएंगे तो हम उन्हें सम्मान के साथ विशेष रियायत देंगे।
इंदौर रिटेल गारमेन्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अक्षय जैन ने यह जानकारी देते हुए कहा कि आज हम आजादी को सुकून से महसूस कर रहे हैं तो उसका श्रेय हमारी भारतीय सेना को जाता है । हमें हमारे देश की आजादी और आजादी दिलाने वालो पर गर्व है।हमारा देश विश्व गुरु बनने जा रहा है। ऐसे में हम व्यापारियों ने संकल्प लिया है कि सैन्य और शहीदों के परिवारों को खरीददारी पर विशेष रियायत दी जाएगी। ये भी संकल्प दोहराया गया कि हम अपने व्यवसाय को फुटपाथ पर अवैध कब्जा कर बैठे फेरीवाले और असमाजिक तत्वों से आजाद रखने के लिए अपना संघर्ष जारी रखेंगे।
ध्वजारोहण समारोह में रिटेल गारमेंट्स एसो. के संरक्षक कमल कुमार डोसी, गेंदमल जैन, प्रमोद सोगानी,मनोहर माहेश्वरी, राजेश जैन,अभिषेक डोसी,यश जैन, गौरव जैन,मिलन जैन, पवन पँवार, पीयूष मंगलानी,ललित जैन, लाभमल जैन, चेतन कालरा, विक्की हबलानी, मुरली सेठ , पप्पू भाई,यश अग्रवाल,पवन मोलासरिया, कौसर बादशाह, मोहित,सोनू राठौर,सचिन जैन शीतल, रवि बहुरानी सहित सैकड़ो व्यापारियो ने भाग लिया लिया।