इंदौर : सेल्फी के शौक ने एक युवती को जिंदगी से ही महरूम कर दिया।
दरअसल, सिलीकान सिटी की रहने वाली नेहा आरसे एमबीबीएस तृतीय वर्ष की छात्रा थी। वह सागर मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस कर रही थी।
बताया जाता है कि इंदौर आई हुई नेहा रविवार को राजेन्द्र नगर रेलवे ब्रिज पर रेलिंग के पास सेल्फी ले रही थी, उसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ा और वह ब्रिज से नीचे जा गिरी। गंभीर रूप से घायल नेहा को अस्पताल ले जाया गया,जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। राजेंद्रनगर पुलिस मृतका के शव का पोस्टमार्टम करवाने के साथ प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
Facebook Comments