इंदौर: शहर के लोगों में फिटनेस, तंदुरुस्ती तथा नशे के दुष्परिणामों के प्रति चेतना जागृत करने के लिए प्रेस्टीज सिल्वर जुबली समारोह के अंतिम दिन विशाल वाल्कथॉन का आयोजन किया गया। प्रेस्टीज प्रबंध, तकनीकि एवं लॉ संस्थानों के हजारों छात्र छात्राओं ने शहर के लोगों में फिटनेस के प्रति रुझान पैदा करने के लिए दौड़ लगायी । वाल्कथॉन की शुरुआत प्रेस्टीज प्रबंध संस्थान के पीजी कैंपस से स्थानीय सांसद शंकर लालवानी एवं वरिष्ठ क्रिकेट कमेंटेटर सुशील दोशी द्वारा हरी झंडी दिखाकर की गई। इस अवसर पर संस्थान की संचालिका डॉ योगेश्वरी फाटक, प्रेस्टीज प्रबंध संसथान यूजी कैंपस के डायरेक्टर इंचार्ज डॉ आर के शर्मा तथा वाल्कथॉन के समन्यवक डॉ मनीष जोशी के साथ बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित थे। वाल्कथॉन में प्रेस्टीज शिक्षण समूह के छात्र छात्रों के आलावा एकाडेमी ऑफ़ इंदौर मेराथॉनेर्स, मानव चेतना विकास केंद्र तथा संजीवनी सेवा संस्थान के 2500 से अधिक छात्रों ने भाग लिया। दौड़ का समापन प्रेस्टीज प्रबंध संसथान के स्कीम नम्बर 74 स्थित परिसर में हुआ। वाल्कथॉन के दौरान मध्य प्रदेश नारकोटिक्स पुलिस के एस पी मनोहर सिंह मंडलोई और टी आई अशोक श्रीवास्तव ने अपनी 20 सदस्यीय टीम के साथ उपस्थित होकर छात्रों से नशामुक्त समाज के निर्माण का आवाहन किया।
प्रेस्टीज संस्थान के 4000 छात्रों ने एक साथ, एक छत के नीचे `इतनी शक्ति हमें देना दाता’ गाकर विश्व कीर्तिमान स्थापित किया
वर्ल्ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट गोल्डन बुक ऑफ़ लिम्का रिकॉर्ड के प्रतिनिधियों द्वारा संस्थान को प्रदान किया गया।
सेहत के प्रति चेतना जगाने के लिए दौड़े प्रेस्टिजियन्स
Last Updated: November 18, 2019 " 08:43 am"
Facebook Comments