सैन्य अधिकारियों के साथ ठगी करने वाली फर्जी एडवायजरी कंपनी का पर्दाफाश

  
Last Updated:  October 15, 2023 " 07:46 pm"

क्राइम ब्रांच ने दबिश देकर फर्जी कॉल सेंटर के संचालक सहित 07 आरोपियों को किया गिरफतार।

आरोपियों से 14 लैपटॉप मय सिम कार्ड के किए जब्त।

इंदौर : निवेश के नाम पर सैन्य अधिकारियों के साथ धोखाधड़ी करने वाली फर्जी शेयर एडवाइजरी कंपनी के कॉल सेंटर पर क्राइम ब्रांच ने छापामार कार्रवाई की।ये कॉल सेंटर उज्जैन से संचालित किया जा रहा था।
धोखाधडी करने वाले फर्जी कॉल सेंटर के संचालक कमलेश वर्मा सहित 07 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

डीसीपी क्राइम निमिष अग्रवाल ने इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राजगढ़ के फरियादी आर्मी अधिकारी कैलाशचंद्र ने शिकायत की थी कि बजाज कैपिटल ट्रेडिंग कंपनी के नाम से कुछ व्यक्तियों द्वारा शेयर बाजार में अधिक मुनाफा देने के नाम पर उनसे लाखों रुपए ठग लिए।ऐसी ही शिकायत फरियादी शिव अग्रवाल ने भी की थी। उक्त शिकायतों की जांच क्राइम ब्रांच द्वारा कराई जा रही थी।

जांच में पता चला कि आवेदक शिवा अग्रवाल निवासी इंदौर की चाय की दुकान पर आरोपी गोविंद का बार–बार आना होता था। उसका फरियादी से अच्छा परिचय हो गया था, जिसका फायदा उठाकर उसने फरियादी को झूठ कहा की मेरी मम्मी ने उज्जैन में प्लॉट बेचा है उसके 01 लाख रू फरियादी के खाते में डलवाने को कहा और जब फरियादी द्वारा पूछा गया कि मेरे खाते में क्यू डलवा रहे हो तो ,आरोपी गोविंद ने कहा कि उज्जैन जिले का बैंक खाता है पैसे निकालने उज्जैन जाना पड़ेगा। ऐसी फर्जी मजबूरियां बताकर फरियादी के खाते में वह कई लोगो से ठगे पैसे डलवाने लगा। फरियादी केलाशचंद्र जो भारतीय सेना में होकर जम्मू में पदस्थ थे,के साथ आरोपियों ने बजाज कैपिटल ट्रेडिंग कंपनी के नाम से शेयर बाजार में इन्वेस्ट कर दुगना–तिगुना मुनाफा होने का प्रलोभन देकर 05 लाख 16 हजार रूपए ठग लिए।

फरियादियों की शिकायतों पर थाना अपराध शाखा में अपराध धारा 420, 409 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की धरपकड़ के लिए क्राइम ब्रांच की टीम गठित की गई। टीम द्वारा तकनीकि साक्ष्य जुटाने के साथ आरोपी (1).कमलेश वर्मा निवासी अवंतीपुर उज्जैन एवं साथीगण (2).ऋतिक सोलंकी निवासी श्रीकृष्णा कॉलोनी उज्जैन (3).नितेश मालवीय निवासी ग्राम मीडिया गांव इंदौर रोड उज्जैन,(4). धीरज जगदुआ निवासी अब्दलपुर आरएनटी मार्ग उज्जैन ,(5).लोकेश कटारिया निवासी पटेल नगर अंकपत रोड उज्जैन (6).ओमप्रकाश चौधरी निवासी ग्राम मीडिया इंदौर रोड उज्जैन (7).गोविंद परिहार निवासी न्यू इंदिरा नगर नागेश्वर नगर नानाखेड़ी रोड उज्जैन को पकड़ा गया।

फर्जी एडवायजरी कंपनी का संचालक आरोपी कमलेश वर्मा जो जिला उज्जैन की विक्रम यूनिवर्सिटी से BCA पास है, ने पूछताछ में बताया कि बजाज कैपिटल, स्मार्ट कैपिटल कंपनी एवं SMC ट्रेडिंग कंपनी के नाम से अपने साथी आरोपियों के साथ मिलकर 12 आर्मी अधिकारियों सहित कई लोगो को कॉलिंग करके अपने फर्जी नाम बताते हुए उन्हें शेयर बाजार में इन्वेस्ट करके दोगुना–तिगुना मुनाफा कमाकर देने का लालच देकर वह लोगों के निजी डॉक्यूमेंट्स प्राप्त कर लेता था। उनको डीमेट अकाउंट एवं शेयर के भाव बढ़ाकर फर्जी एक्सेल शीट भेजते थे और पैसे प्राप्त करने के बाद अपने साथी आरोपी गोविंद के माध्यम से 1% कमीशन पर बैंक खाते उपलब्ध करवाते हुए उनमें राशि डलवा लेता था। आरोपी ने करीब 40 लाख से अधिक की ठगी करना कबूला।

आरोपी गोविंद कमीशन के लालच में पहले अपने बैंक खाते का उपयोग ठगी के पैसे लेने के लिए करता था, बाद में ठग गैंग के द्वारा अन्य सभी बैंक खाते पर 1% कमीशन का लालच देने पर फरयादी सहित कई लोगो के बैंक खाते ठगी की राशि निकलने के लिए उपयोग किए गए।

क्राइम ब्रांच टीम द्वारा उक्त सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 14 लैपटॉप मय सिमकार्ड एवं 01 लैपटॉप जब्त कर आरोपियों से पूछताछ हेतु न्यायालय से पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया है। मामले में अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *