इंदौर : कई दिनों के बाद स्वास्थ्य विभाग ने सैम्पलिंग और टेस्टिंग में तेजी लाई। जैसे ही टेस्टिंग बढ़ी, संक्रमितों की संख्या सौ के पार हो गई।हालांकि औसत 7 फीसदी के नीचे पहुंच गया, जबकि मृत्यु दर अभी भी 4 फीसदी के ऊपर बनी हुई है। रिकवरी रेट में भी 1 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। वह 68 फीसदी से ज्यादा हो गया है।
112 नए संक्रमित मरीज मिले।
गुरुवार 30 जुलाई को 1842 सैम्पल जांच के लिए भेजे गए। इनमें से 1535 सैम्पलों की जांच की गई। 1396 निगेटिव पाए गए। 112 में संक्रमण की पुष्टि की गई। 27 सैम्पल रिपीट पॉजिटिव मिले।
1लाख 36 हजार से ज्यादा सैम्पलों की हो चुकी है जांच।
आज दिनांक तक के आंकड़ों पर नजर डाले तो कुल 136179 सैम्पल्स की जांच की गई। 7328 सैम्पल संक्रमित पाए गए। इनका औसत देखा जाए तो कुल टेस्टिंग के 5 फीसदी से ज्यादा संक्रमित पाए गए हैं।
मृत्यु दर 4 फीसदी के ऊपर बरकरार।
कोरोना संक्रमण से होने वाली मौतों की संख्या में अब कमीं आ गई है पर आज दिनांक तक हुई मौतों का औसत देखा जाए तो मृत्यु दर 4. 24 फीसदी आती है, जो राष्ट्रीय औसत से ज्यादा है। गुरुवार को केवल 1 मरीज की मौत की पुष्टि हुई। इसे मिलाकर अब तक 311 मरीजों की मौत कोरोना संक्रमण से हो चुकी है।
44 मरीज किए गए डिस्चार्ज।
गुरुवार को कोविड अस्पतालों से 44 मरीज डिस्चार्ज किए गए। इन्हें मिलाकर अब तक 5036 मरीज कोरोना संक्रमण को शिकस्त दे चुके हैं। इनका औसत देखा जाए तो रिकवरी रेट 68.72 फीसदी तक पहुंच गया है। 1981 मरीजों का फिलहाल उपचार चल रहा है।