इंदौर : नगर निगम की अमानवीय हरकत की गूंज पूरे देश में सुनाई दी है। फ़िल्म अभिनेता सोनू सूद ने एक वीडियो जारी कर बुजुर्गों की मदद के लिए आगे आने की अपील इंदौर की जनता से की थी। वे आश्रय मंदिर बनाकर बुजुर्गों की मदद के लिए इंदौरियों से सहयोग की बात कर रहे थे। सूद का वीडियो देखते ही सांध्य दैनिक 6pm के CMD संजय लुणावत की सोनू सूद से वीडियो कॉलिंग पर चर्चा हुई। लुणावत ने अपनी ओर से आश्रय मंदिर के लिए 4 एकड़ जमीन देने का फैसला लिया। अब इस प्रोजेक्ट पर संजय लुणावत सोनू सूद व उनकी टीम के साथ काम करेंगे।
आपको बता दें कि लॉकडाउन के दौरान प्रवासी यूपी और बिहार के मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाने में सोनू सूद ने काफी मदद की थी।
Facebook Comments