सोशल मीडिया पर भ्रामक, विवादित पोस्ट डालने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई

  
Last Updated:  October 13, 2023 " 12:51 am"

इंदौर पुलिस ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर।

इंदौर : सोशल मीडिया पर चुनाव संबंधी विवादित/भ्रामक पोस्ट की शिकायत हेतु इंदौर पुलिस द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है।

दरअसल, मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए दिनांक 9/10/2023 से आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है। इंदौर पुलिस ने विधानसभा चुनावों को शांतिपूर्ण, निर्विघ्न और निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न कराने हेतु तैयारी शुरू कर दी है। इसी के तहत आचार संहिता के दौरान इंदौर पुलिस द्वारा सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग की जा रही है। सोशल मीडिया पर चुनाव संबंधी विवादित/भ्रामक पोस्ट /शिकायत हेतु इंदौर पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर 7587614166 जारी किया है।

अगर किसी व्यक्ति द्वारा आचार संहिता के दौरान सोशल मीडिया पर चुनावों को प्रभावित करने संम्बंधी कोई भ्रामक, साम्प्रदायिक अथवा कानून व्यवस्था को बिगाड़ने सम्बंधी विवादित पोस्ट की जाती है तो आमजन उक्त मोबाइल नम्बर-7587614166 पर व्हाट्सएप अथवा टेक्स्ट मेसेज के जरिये उक्त विवादित पोस्ट की लिंक के साथ अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। ऐसे मामलों में इंदौर पुलिस द्वारा उचित वैज्ञानिक कार्रवाई की जाएगी।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *