स्कूली बच्चों को दी गई सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों की जानकारी

  
Last Updated:  September 22, 2021 " 06:19 pm"

इंदौर : स्टूडेंट – पुलिस कैडेट योजना के तहत जिला इंदौर के चयनित शासकीय स्कूलों में बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु जिला इंदौर में एसपीसी की नोडल अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय मनीषा पाठक सोनी के मार्गदर्शन में बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन कर उन्हें प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
इसी कड़ी में शासकीय नवीन मालव कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय, महूनाका एवं शासकीय अत्रि देवी उ.मा. विद्यालय सुदामा नगर में एस.पी.सी. कैडेट्स व विद्यार्थियों को पुलिस की कार्यप्रणाली के संबंध में सामान्य प्राथमिक जानकारी दी गई। इसी के साथ सामुदायिक पुलिसिंग सहित सड़क सुरक्षा व यातायात नियमो की जानकारी भी दी गयी। इंदौर यातायात पुलिस के सिपाही सुमंत सिंह कछावा ने सड़क सुरक्षा विषय पर छात्र छात्राओं से चर्चा की । चर्चा का मुख्य उदेश्य किस तरह हम अपने पालकों को सड़क सुरक्षा नियमो के पालन करने के लिये बाध्य करे। आरक्षक सुमन्त सिंह ने बच्चों की जिज्ञासा दूर करते हुए कहा कि आप अपने माता पिता के लाडले हैं। वो जो कुछ भी करते हैं, आपके भले के लिए करते हैं। रोज सुबह काम पर जाते हैं और देर रात तक लौटते हैं ताकि आपका भविष्य सँवार सके और जो परेशानी या संघर्ष उन्होंने देखा है वो उनके बच्चो को नही देखना पड़े । मगर देश मे कितने ही बच्चो के माता पिता घर से जाते हैं पर सुरक्षित लौट नही पाते हैं। इसकी बड़ी वजह है सड़क हादसों की चपेट में आने से गंभीर रूप से दुर्घटनाग्रस्त हो जाना या असमय इस दुनिया से चला जाना । छोटी छोटी गलतिया बड़े हादसे का रूप ले लेती है । अतः सावधानी जरूरी है।

दो पहिया वाहनों से होते हैं सबसे ज्यादा हादसे।

हमारे देश में सबसे ज्यादा सड़क हादसों में दो पहिया वाहन चालको की ही जान जाती है।इनमें से अधिकांश लोगो की जान बच सकती थी यदि उनके सिर पर हेलमेट लगा होता । हम मोबाइल को सुरक्षित रखने के लिए तो कवर लगाते हैं, उसी प्रकार अपने सबसे ज्यादा कीमती सर को बचाने के लिए भी हेलमेट जरुरी लगाएं, ताकि हम सुरक्षित रहे।

परिजनों को हेलमेट लगाने के लिए कहें।

आरक्षक सुमन सिंह ने सभी बच्चों से कहा कि आप सभी अपने माता पिता को हेलमेट लगा कर वाहन चलाने के लिए कहे । उन्हें बोले कि आप सुरक्षित रहोगे तब ही हम सुरक्षित रहेंगे । हेलमेट चालान से बचने के लिए नही बल्कि सड़क हादसों से बचने के लिए पहनें। जब भी आपके पैरेंट्स का जन्मदिन या शादी की सालगिरह हो तो उन्हें तोहफे में हेलमेट गिफ्ट करे ।
बच्चो को सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित विभिन्न विषयों पर जानकारी प्रदान की गई । जिसे बच्चो ने बड़े उत्साह पूर्वक सीखा और संकल्प लिया की हम नियमों का पालन करेंगे और परिवार के लोगो से भी करवाएंगे l

पुलिस की कार्यप्रणाली से कराया अवगत।

इस दौरान एसपीसी की प्रशिक्षक निरीक्षक राधा जामोद एवं छत्रीपुरा थाने की महिला प्रधान आरक्षक भारती द्वारा बच्चों को पुलिस की कार्यप्रणाली के बारे में सामान्य प्राथमिक जानकारी से अवगत करवाते हुए, बच्चों एवं महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराध एवं बचाव सम्बन्धित जानकारियां दी गई।
अत्रि देवी स्कूल की नोडल शिक्षिका सुमन गोडाले ने बच्चों को पोषक आहार, स्वच्छ पर्यावरण एवं नशा, उसके कारण व दुष्परिणाम के बारे में विस्तार से बताया।

इस मौके पर नवीन मालव कन्या स्कूल की प्रिंसिपल कल्पना गांधी, एसपीसी नोडल शिक्षिका अंजना चौहान ,पूनम विश्वकर्मा तथा अत्रि देवी स्कूल की प्रभारी गरिमा बार्चे, एसपीसी नोडल शिक्षिका सुमन गोडाले व स्टाफ मौजूद रहा ।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *