स्कूल फीस के लिए दबाव बनाने से तनाव में आए छात्र ने लगाई फांसी..!
Last Updated: September 1, 2020 " 01:53 pm"
इंदौर : निजी स्कूलों द्वारा फीस के लिए दबाव बनाए जाने का मामला अब बच्चों के लिए तनाव का कारण बनने लगा है। मंगलवार को स्कूल की प्राचार्या के फीस को लेकर निरन्तर दबाव डालने से तनाव ग्रस्त 10 वी के एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
जीजा के साथ रहता था मृतक छात्र।
पूर्वी क्षेत्र स्थित ग्रीन फील्ड नामक निजी स्कूल में पढ़ने वाला ये छात्र महालक्ष्मी नगर में अपने जीजा के साथ रहता था।
फीस नहीं भरने पर दी जा रही थी स्कूल से निकालने की धमकी।
मृतक छात्र के जीजा ने बताया कि स्कूल की प्राचार्या रोज छात्र पर फीस भरने के लिए दबाव डाल रही थी। फीस न देने पर स्कूल से निकालने की धमकी दी जा रही थी। इससे छात्र बेहद तनाव में आ गया था। उसे अपना भविष्य अंधकारमय लगने लगा था। इसी तनाव के चलते उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।