स्टूडेंट्स के बीच इंदौर पुलिस चला रही साइबर जागरूकता अभियान

  
Last Updated:  November 24, 2024 " 05:23 pm"

क्लॉथ मार्केट इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज में लगी पुलिस की साइबर पाठशाला।

साइबर अपराधों की जानकारी देने के साथ बताए बचने के गुर।

इंदौर : साइबर क्रिमिनल्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और नई-नई तकनीकों का दुरुपयोग कर दे रहे हैं। नए-नए तरीकों से अपराधों को अंजाम दे रहे हैं, जिन्हें हम जागरूक व सतर्क रहकर ही नाकाम कर सकते हैं। ये बात क्लॉथ मार्केट इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज, गणेशगंज, बड़ा गणपति के स्टूडेंट्स को इंदौर पुलिस की पाठशाला में बताई गई।

सायबर अवेयरनेस के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में एडीशनल डीसीपी क्राइम राजेश दंडोतिया ने करीब 400 स्टूडेंट्स व प्रोफेसर्स को साइबर अपराधों के बारे में बताते हुए, पुलिस के पास आने वाली साइबर अपराधों की केस स्टडी के माध्यम से विभिन्न प्रकार के ऑनलाइन फ्रॉड, फाइनेंशियल फ्रॉड तथा सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर, किस प्रकार अपराधी लोगों को ठगी का शिकार बनाते हैं, इसकी जानकारी दी।

बता दें कि साइबर अपराधों के प्रति लोगों को जागरूक करने के अभियान के तहत इंदौर पुलिस लगातार स्कूल/कॉलेज, संस्थानों, औघोगिक इकाइयों, कॉलोनियों, में बच्चों से लेकर बुजुर्गो को जागरूक कर रही है।

साइबर अवेयरनेस के इस महाअभियान में एडीशनल डीसीपी क्राइम इंदौर राजेश दंडोतिया जागरूकता का अलख जगा रहे हैं। इसी के तहत क्लॉथ मार्केट इंस्टीट्यूट में उनकी ये 200 वीं कार्यशाला थी, जिसमें उन्होंने वर्चुअल वर्ल्ड की नई नई तकनीकों के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का दुरुपयोग करके किस प्रकार के अपराध किए जा रहें हैं, इस बारे में स्टूडेंट्स को जागरूक किया।उन्होंने कहा कि साइबर अपराध होने पर हेल्पलाइन-1930, cybercime.gov.in तथा इंदौर पुलिस की साइबर हेल्पलाइन 704912445 आदि पर शिकायत कर मदद ली जा सकती है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *