इंदौर : स्टेट प्रेस क्लब, मप्र ने अभिनव कला समाज़ में 77 वा स्वतन्त्रता दिवस उमंग और उत्साह के साथ मनाया। इस अवसर पर ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी गई। कार्यक्रम में प्रवीण कुमार खारीवाल, नवनीत शुक्ला, डॉ.मानसिंह परमार, पं. सुनील मसूरकर,सत्यकाम शास्त्री,आकाश चौकसे,रचना जौहरी, सोनाली यादव, ऋतु साहू,अभिषेक सिसोदिया,बंसीलाल लालवानी,सुदेश गुप्ता, प्रवीण धनोतिया, शैलेन्द्र श्रीमाल,नरेंद्र भाले,सुमित जैन,अशोक रघुवंशी, रोहित अग्निहोत्री,राकेश द्विवेदी, मीना राणा शाह,कीर्ति राणा, गोरधन लिम्बोदिया,रितेश खंडेलवाल, जीतू गुप्ता आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन प्रद्युम्न जैन ने किया।
Facebook Comments