स्पा सेंटर पर पुलिस का छापा, देह व्यापार में लिप्त कई युवक – युवतियां पकड़ाए

  
Last Updated:  September 16, 2022 " 07:01 pm"

इंदौर : सैलून सेंटर की आड़ में शराबखोरी करवाते हुए अवैध रूप से जिस्मफरोशी का धंधा संचालित करने वाले अड्डे पर, क्राईम ब्रांच इंदौर ने छापामार कार्रवाई की। पलासिया थाना क्षेत्र के गीता भवन चौराहे के पास बालाजी हाइट्स 4th फ्लोर पर संचालित Hello Spa & unisex salon पर मारे गए इस छापे में अनैतिक देह व्यापार में लिप्त संचालक, 06 युवतियां व 13 युवकों सहित कुल 19 लोगों को पकड़ा गया। आरोपियों से यौनाचार से संबंधित आपत्तिजनक सामग्री, अंग्रेजी शराब की बोतल, हुक्का सामग्री बरामद की गई। पकड़े गए युवक – युवतियां आपत्तिजनक अवस्था में पाए गए थे।

गिरफ्तार किए गए युवकों में से सुनील गुप्ता पिता मोजीराम गुप्ता निवासी 302 स्कीम नं 54, विजयनगर इंदौर उक्त सैलून सेंटर का कर्ताधर्ता है। वह ग्राहकों से 02 से 05 हजार रुपए लेकर उसका कुछ हिस्सा युवतियों को देकर जिस्मफरोशी का कारोबार संचालित कर रहा था।
पकड़े गए अन्य युवकों के नाम विशाल पिता सुनील गुप्ता निवासी 302, स्कीम 54 विजय नगर इंदौर,.मनोज पिता रामजीलाल शर्मा 302, स्कीम 54 विजयनगर इंदौर,. अमन पिता अनवर शेख निवासी 630 आजादनगर इंदौर, ऋषिपाल पिता राजेंद्र प्रसाद पाल निवासी 8c स्वर्ण वाटिका, तिलक नगर इंदौर, बैजनाथ पिता भगवान सिंह गुर्जर निवासी ग्राम बडागांव, जिला धौलपुर, राजस्थान, गणपत पिता पप्पू नाई निवासी ग्राम मनिया जिला धौलपुर,राजस्थान, संतोष पिता मुन्नी लाला यादव निवासी ग्राम बुधोड़, जिला टीकमगढ़, विकास मिश्रा पिता प्रभुनारायण निवासी 295 मालवीय नगर, इंदौर, कुशाल पिता भेरूलाल कुंभकार निवासी गणेश नगर इंदौर, रजत पिता मदन लाल मुकाती निवासी तिलोर खुर्द इंदौर, आशीष पिता दिलीप जाड़े निवासी नालवाड़ी, वर्धा महाराष्ट्र, जावेद खान पिता कलीम निवासी 115 गीता नगर चंदन नगर इंदौर बताए गए हैं।

थाना पलासिया में सभी आरोपियों के विरुद्ध अनैतिक व्यापार अधिनियम की धारा 3,4,5,6, एवं आबकारी अधिनियम के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *