स्मार्टफोन ही बन गए इस देश के लिए मुसीबत, बनाए जा रहे अश्लील वीडियो

  
Last Updated:  October 25, 2016 " 11:39 am"

इंटरनेशनल डेस्क. दक्षिण कोरिया की हाईटेक टेक्नोलॉजी ही आज उसके लिए राष्ट्रीय समस्या बन गई है। यहां स्पाई कैमरे से महिलाओं के पोर्न वीडियो बनाने के मामले चार साल में छह गुना बढ़ गए हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 2010 में पोर्न बनाने के 1110 मामले सामने आए थे, जो 2014 में बढ़कर 6600 हो गए। सबसे ज्यादा मामले राजधानी सियोल में हुए हैं। यहां अब तक एक लाख लोग एस्क्लेटर पर स्कर्ट पहने महिलाओं का वीडियो बनाते पकड़े जा चुके हैं। पोर्न वीडियो को कहते हैं मोल्का…
– यहां छिपे कैमरे से महिलाओं के पोर्न वीडियो बनाने को मोल्का कहते हैं।
– समस्या से निपटने के लिए सरकार को महिला पुलिस का एक विशेष स्क्वेड तक गठित करना पड़ गया।
– यह स्क्वाड एक स्पेशल डिटेक्टर से महिलाओं के सार्वजनिक टॉयलेट्स, बाथरूम, रेस्टरूम, चेंजिंग रूम की जांच करती है।
– दक्षिण अफ्रीका में मांग उठने लगी है कि फोन निर्माता कंपनियां ऐसे फोन बनाएं जो कोई फोटो क्लिक या वीडियो बनते ही साउंड क्रिएट करे।
– दक्षिण कोरिया में तकनीकी रूप से बहुत बहुत आधुनिक स्मार्टफोन बनते हैं।
– देश के पांच करोड़ लोगों में से 90 फीसदी के पास स्मार्टफोन है जो दुनिया में सबसे ज्यादा है।
Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *