स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर दिवाली सा जगमगाया इंदौर, रोशन किए गए दीप, गाया सामूहिक राष्ट्रगान
Last Updated: August 15, 2022 " 04:38 pm"
इंदौर : स्वराज अमृत महोत्सव समिति द्वारा स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम में शहर मे दिवाली सी रौनक दिखी। शहर के लगभग 80 मुख्य चौराहों पर विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें सायं 7:30 बजे दीप प्रज्ज्वलित किए गए और ठीक 8:00 बजे राष्ट्र गान किया गया। लाखों लोगों ने अपने घरों, दुकानों एवं प्रतिष्ठानों में दीप ज्योति के माध्यम से स्वतंत्रता के सेनानियों का स्मरण कर अपनी कृतज्ञता व्यक्त की।
56 दुकान पर हजारों लोगों ने दीपोत्सव में की भागीदारी।
शहर के सभी मुख्य माॅल , अस्पताल, बाजारों में दीपोत्सव एवं राष्ट्र गान के कार्यक्रम आयोजित हुए । 56 दुकान में जब हजारो लोगों ने ठीक 8;00 बजे ने एक साथ राष्ट्र गान गाया तो अद्भुत वातावरण बन गया । हर घर तिरंगा एवं घर घर दीपक कार्यक्रम में इन्दौर वासियों ने एक कीर्तिमान रच दिया।
इसी के साथ पलासिया चौराहा, रीगल तिराहा, महूनाका चौराहा, कलेक्टर तिराहा सहित कई अन्य स्थानों पर भी दीपोत्सव और सामूहिक राष्ट्रगान के कार्यक्रम संपन्न हुए।