स्वदेशी मिल की झाकियों के निर्माण कार्य का शुभारंभ

  
Last Updated:  August 19, 2023 " 09:14 pm"

अनंत चतुर्दशी पर निकलती हैं नयनाभिराम झांकियां।

इंदौर : दस दिवसीय गणेशोत्सव के अंतिम दिन अनन्त चतुर्दशी पर निकलने वाली झांकियों का निर्माण प्रारंभ हो गया है। स्वदेशी मिल में कांग्रेस नेता सत्यनारायण पटेल ने पूजा-पाठ के साथ झांकी निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।
उन्होंने कहा कि 1924 से लगातार चली आ रही श्री गणेश विसर्जन चल समारोह की परम्परा मजदूर भाइयों ने मिलें बंद होने के बावजूद चालू रखी हैं, इसके लिए मैं उन सभी मिल मजदूर कमेटियों के साथियों को बधाई देता हूँ और इस परम्परा में उनकी मेहनत और पसीने से किए जा रहे कार्यों की सराहना करता हूँ। उन्होंने अपनी ओर से पूरी मदद का भी आश्वासन दिया।

स्वदेशी मिल गणेशोत्सव समिति के चंपालाल वर्मा ने बताया कि इस अवसर पर झांकी कलाकार ओमप्रकाश कुशवाह को स्वदेशी मिल कमेटी द्वारा 31 हजार रुपए की राशि का चेंक मुख्य अतिथि सत्यनारायण पटेल एवं अतिथियों द्वारा दिया गया।

इस मौके पर झांकी कलाकार एवं मालवा अंलकरण से सम्मानित सीताराम कुशवाह के पुत्र ओमप्रकाश कुशवाह, समाजसेवी पवन शर्मा, राजेश चौकसे, पार्षद जीतू यादव, नेताजी सुभाष मंच के प्रदेश अध्यक्ष मदन परमालिया,गणेश वर्मा, समिति के अध्यक्ष कन्हैयालाल मरमट, हीरालाल वर्मा, सचिव चम्पालाल वर्मा, कोषाध्यक्ष केंदालाल वर्मा, उपाध्यक्ष देवीसिंह सेंगर, कांग्रेस प्रदेश सचिव राजेन्द्र गोमे, हरनाम धारीवाल, लक्ष्मीनारायण पाठक, हुकुमचंद, नरेन्द्र श्रीवंश, लाखनसिंह तोमर, शिवप्रसाद मदनलाल, मुकेश वर्मा, मदनलाल कबाड़ी सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *