भोपाल : कोरोना को नेस्तनाबूद करने के लिए मप्र में भी शनिवार को कोरोना टीकाकरण महा अभियान की शुरुआत हुई। भोपाल में टीकाकरण के लिए 12 केंद्र बनाए गए। हमीदिया अस्पताल में स्थापित टीकाकरण केंद्र पर सफाईकर्मी संजय यादव को पहला टीका लगाया गया। सीएम शिवराज भी हमीदिया अस्पताल पहुंचे।उन्होंने लाभार्थी संजय यादव से मिलकर उसकी हौसला अफजाई की। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी और वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा भी इस दौरान मौजूद रहे।
पीएम मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व से विकसित हो सकी स्वदेशी वैक्सीन।
इस मौके पर सीएम शिवराज ने कहा कि जिस पल का सालभर से इंतजार था, वो घड़ी आ गई है। स्वदेशी वैक्सीन, संजीवनी बूटी के रूप में हमें प्राप्त हुई है। ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व का ही परिणाम है कि कोरोना की स्वदेशी वैक्सीन लगाने का महाअभियान देशभर में प्रारम्भ हुआ है। उन्होंने कहा आज हम सब के लिए गर्व का क्षण है। “मोदी जैसा कोई नहीं, मोदी है तो मुमकिन है।” सीएम शिवराज ने वैज्ञानिकों को भी इतने कम समय में स्वदेशी वैक्सीन विकसित करने पर बधाई दी।
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने इस मौके पर कहा कि दुनिया के सबसे बड़े वैक्सिनेशन प्रोग्राम के हम साक्षी बने हैं, ये हमारे लिए गर्व की बात है। देश के साथ मप्र में भी इसकी शुरुआत हो गई है। आगे केंद्र सरकार जो भी गाइडलाइन जारी करेगी, हम उसका पालन करेंगे।
सभी को लगवाना चाहिए टीका।
भोपाल में कोरोना टीकाकरण के पहले लाभार्थी संजय यादव ने खुशी जताते हुए कहा कि उन्हें टीका लगवाने पर कोई परेशानी नही हुई। उन्होंने कहा कि सभी को निर्भय होकर यह टीका लगवाना चाहिए।
भोपाल में पहले दिन 12 सौ लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। एसीएस स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान ने बताया कि पहला टीका लगने के 28 दिन बाद दूसरा टीका लगाया जाएगा। दूसरे टीके के 14 दिन बाद शरीर में एंटीबॉडी विकसित होगी।