बूथ विस्तारकों को कार्यशालाओं के जरिए दिया गया प्रशिक्षण

  
Last Updated:  January 19, 2022 " 09:17 pm"

इंदौर : 20 जनवरी से 30 जनवरी तक प्रत्येक दिन 10 घंटे तक संगठनात्मक कार्य करने के लिए विस्तारक, प्रत्येक मंडल में अपने वार्ड को छोड़कर दूसरे वार्ड में पहुंचेंगे। बीजेपी नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे और बूथ विस्तारक योजना प्रभारी अनंत पंवार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सभी विधानसभाओं के मंडलों में वार्ड के बूथ विस्तारक बनाए गए हैं। इन बूथ विस्तारकों की कार्यशाला तीन विधानसभा क्षेत्र क्रं. 3, 4 एवं राऊ में वरिष्ठजनों की उपस्थिति में संपन्न हुई।
यह कार्यशालाएं तीन सत्रों में आयोजित की गई।विधानसभा क्षेत्र क्रं. 3 के उद्घाटन सत्र में वरिष्ठ नेता मेघराज जैन ने विस्तारकों से विस्तृत चर्चा की। प्रथम सत्र में बूथ विस्तारक कार्ययोजना पर उद्बोधन, प्रदेश संगठन से तय नगर प्रभारी तेजबहादुर सिंह चौहान ने दिया। विधानसभा प्रभारी हरप्रीतसिंह बक्षी ने जरूरी सूचनाएं दी। द्वितीय सत्र में बूथ विस्तारक एप पर प्रशिक्षण आई.टी. एवं सोशल मीडिया एक्सपर्ट आवेश राठौर और मोहित पुराणिक ने दिया। इस अवसर पर विधायक आकाश विजवर्गीय, मंडल अध्यक्ष आशीष शर्मा, रितेश विरांग, कमल वर्मा, दिनेश वर्मा सहित अपेक्षित कार्यकर्ता उपस्थित थे।

क्षेत्र क्रं. 4 की कार्यशाला के उद्घाटन सत्र का शुभारंभ करते हुए इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा ने बूथ विस्तारकों से चर्चा की। प्रथम सत्र में प्रदेश संगठन से तय नगर सह प्रभारी, विधायक आशीष शर्मा ने बूथ विस्तारक कार्ययोजना पर विस्तृत उद्बोधन दिया। द्वितीय सत्र में सागर कसेरा, अंकित हार्डिया ने बूथ विस्तारक एप को लेकर प्रशिक्षण दिया। आवश्यक सूचनाएं विधानसभा प्रभारी प्रीतमसिंह लूथरा द्वारा दी गई। इस अवसर पर विधायक मालिनी गौड़, सोनू राठौर, गुलाब ठाकुर, प्रीतमसिंह लूथरा, शैलजा मिश्रा, ज्योति तोमर, मंडल अध्यक्ष शानू शर्मा, सचिन जेसवानी, हेमंत झिनीवाल, रूपेश राठौर सहित अपेक्षित कार्यकर्ता उपस्थित थे।

विधानसभा क्षेत्र राऊ की बूथ विस्तारक कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में वरिष्ठ नेता, कृष्णमुरारी मोघे ने उद्बोधन दिया। प्रथम सत्र में पाठ्य पुस्तक निगम के पूर्व अध्यक्ष रायसिंह सेंधव ने बूथ विस्तारक कार्ययोजना पर विस्तृत जानकारी दी। द्वितीय सत्र में अतुल बनवड़ीकर और रूद्र आर्य द्वारा बूथ विस्तारक एप से संबंधित जानकारी दी गई। सम्मेलन के अंत में सूचना एवं आभार विधानसभा प्रभारी घनश्याम शेर द्वारा व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर प्रमोद टंडन, बलराम वर्मा, अभिषेक बबलू शर्मा, वीणा शर्मा, जयश्री जातेगांवकर, मंडल अध्यक्ष युवराज दुबे, रवि पटवारी, पुरूषोत्तम जायसवाल सहित अपेक्षित कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *